मिर्जापुर : राष्ट्रीय सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत इस समय यूपी के दौरे पर हैं. वह मिर्जापुर दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हुए हैं. दूसरे दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने विश्व प्रसिद्ध विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित सभी विग्रहों के दर्शन, हवन व पूजन करते हुए पाठ किया. जिसके बाद आरएसएस प्रमुख वाराणसी के लिए रवाना हो गए.
बता दें सोमवार को परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की 92वीं जयंती पर राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत गाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पैतृक गांव धामपुर में स्थापित अब्दुल हमीद और उनकी पत्नी रसूलन बीबी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की थी. इस अवसर पर मोहन भागवत ने दो पुस्तकों का विमोचन किया था. इस अवसर पर मोहन भागवत लगभग एक घंटे से ज्यादा रहे और वीर अब्दुल हमीद के परिजनों से भी मिले थे.
सोमवार को देवरहा बाबा आश्रम पहुंचे थे आरएसएस प्रमुख : राष्ट्रीय सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को देवरहा हंस बाबा के आश्रम पहुंचे थे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देवरहा हंस बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद हनुमान जी को पांच हजार किलो लड्डू का भोग लगाकर हवन पूजन किया था. आश्रम में रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार की सुबह पौधारोपण करने के बाद उन्होंने बाबा का दोबारा आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने विंध्याचल मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया. जिसके बाद आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत वाराणसी के लिए रवाना हो गए. दो दिन के अपने प्रवास में आरएसएस प्रमुख ने आरएसएस के कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात भी की. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आश्रम में रात्रि विश्राम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.