ETV Bharat / state

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता, अफसरों के काम में कसावट लाने की मांग - CM JANDARSHAN YOJNA - CM JANDARSHAN YOJNA

मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ता और आरएसएस के स्वंयसेवक भी पहुंचे. सीएम से कहा कि वो अफसरों को काम में कसावट लाने की सलाह दें. जनदर्शन में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें और फरियाद लेकर भी पहुंचे.

CM JANDARSHAN YOJNA
Etv Bharat (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 19, 2024, 7:19 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत की सुनवाई के लिए पहुंचे. आज हुए जनदर्शन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवक भी पहुंचे. दोनों ने सीएम से मांग की है कि वो अफसरों के काम में और कसावट लाने की हिदायत उनको दें. सरकार काम काज में हो रही देरी को भी जल्दी पूरा करने के निर्देश अफसरों को देने की मांग सीएम से की. सीएम से मिलने पहुंचे लोगों का कहना था कि सरकार के काम करने की मंशा अच्छी है लेकिन अधिकारी नहीं कर रहे हैं. काम में और कसावट लाने की जरुरत है.

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता (ETV Bharat)

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता: आरएसएस और बीजेपी पदाधिकारी सीएम आवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. बातचीत में कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अनुदान राशि की मांग करने के लिए वो यहां आए हैं. करीब एक महीने से लगातार जनदर्शन का कार्यक्रम रद्द हो रहा था. आज जनदर्शन में वो अपनी मांग लेकर सीएम से मिलने आए हैं. सीएम से मुलाकात करने आए प्रकाश जोशी ने ये भी बताया कि पार्टी के काम और पदाधिकारियों से मुलाकात होती रहती है. अभी सदस्यता अभियान को भी लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावे भी कोई काम होता है तो वो सीएम जनदर्शन में आते हैं अपनी बात रखते हैं.

अफसरों को अपने कामों मे तेजी लाने की जरुरत है. काम जल्दी होंगे तो दिक्कतें कम होंगी. पार्टी फोरम पर भी हमने बात रखी है, जनदर्शन में भी सीएम से इसपर चर्चा करेंगे.: प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष, सिविल लाइन मंडल, बीजेपी

नई सरकार बनने के बाद काम तेजी से हो रहा है. कुछ नाराजगी जरूर है. पांचों उंगलियां एक बराबर नहीं होती है. थोड़ी बहुत जो कमियां है उसे दूर करने में वक्त तो लगेगा ही.: शैलेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष, शिक्षा प्रकोष्ठ, बीजेपी

''अफसरों से काम में कसावट लाने के निर्देश दें सीएम'': प्रकाश जोशी का कहना था कि कई कामों में काफी वक्त लगता है. ब्लॉक और जिला कलेक्टर सहित कई लोगों तक फाइल जाती है. पूरे काम में बड़ा वक्त लगता है. हम चाहते हैं कि काम में और तेजी लाई जाए. प्रकाश जोशी ने बताया कि हमने सीएम से ये अनुरोध किया है कि अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश जारी करें.

'सीएम जनदर्शन से मिल रहा जनता को फायदा': सीएम जनदर्शन में आने वाले लोगों की शिकायतें तेजी से मुख्यमंत्री दूर कर रहे हैं. शिकायतों के दूर होने और उस पर कार्रवाई होने से जनदर्शन में आने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. करीब एक महीने बाद फिर से जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ है.

''मेरी पत्नी गुम हो गई है सीएम साहब...ढुंढवा दीजिए'', जनदर्शन में निकला पति का दर्द - Demand to find wife
सीएम जनदर्शन में विष्णु देव साय ने सुनी समस्याएं, रुपेश को दी आर्थिक मदद, चयन और रंजीता का बढ़ाया हौसला - CM Jandarshan program
''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA

रायपुर: मुख्यमंत्री जनदर्शन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायत की सुनवाई के लिए पहुंचे. आज हुए जनदर्शन कार्यक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के स्वंयसेवक भी पहुंचे. दोनों ने सीएम से मांग की है कि वो अफसरों के काम में और कसावट लाने की हिदायत उनको दें. सरकार काम काज में हो रही देरी को भी जल्दी पूरा करने के निर्देश अफसरों को देने की मांग सीएम से की. सीएम से मिलने पहुंचे लोगों का कहना था कि सरकार के काम करने की मंशा अच्छी है लेकिन अधिकारी नहीं कर रहे हैं. काम में और कसावट लाने की जरुरत है.

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता (ETV Bharat)

जनदर्शन में पहुंचे RSS और BJP कार्यकर्ता: आरएसएस और बीजेपी पदाधिकारी सीएम आवास पर आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. बातचीत में कहा कि बच्चों की उच्च शिक्षा के लिए अनुदान राशि की मांग करने के लिए वो यहां आए हैं. करीब एक महीने से लगातार जनदर्शन का कार्यक्रम रद्द हो रहा था. आज जनदर्शन में वो अपनी मांग लेकर सीएम से मिलने आए हैं. सीएम से मुलाकात करने आए प्रकाश जोशी ने ये भी बताया कि पार्टी के काम और पदाधिकारियों से मुलाकात होती रहती है. अभी सदस्यता अभियान को भी लेकर चर्चा हुई है. इसके अलावे भी कोई काम होता है तो वो सीएम जनदर्शन में आते हैं अपनी बात रखते हैं.

अफसरों को अपने कामों मे तेजी लाने की जरुरत है. काम जल्दी होंगे तो दिक्कतें कम होंगी. पार्टी फोरम पर भी हमने बात रखी है, जनदर्शन में भी सीएम से इसपर चर्चा करेंगे.: प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष, सिविल लाइन मंडल, बीजेपी

नई सरकार बनने के बाद काम तेजी से हो रहा है. कुछ नाराजगी जरूर है. पांचों उंगलियां एक बराबर नहीं होती है. थोड़ी बहुत जो कमियां है उसे दूर करने में वक्त तो लगेगा ही.: शैलेंद्र सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष, शिक्षा प्रकोष्ठ, बीजेपी

''अफसरों से काम में कसावट लाने के निर्देश दें सीएम'': प्रकाश जोशी का कहना था कि कई कामों में काफी वक्त लगता है. ब्लॉक और जिला कलेक्टर सहित कई लोगों तक फाइल जाती है. पूरे काम में बड़ा वक्त लगता है. हम चाहते हैं कि काम में और तेजी लाई जाए. प्रकाश जोशी ने बताया कि हमने सीएम से ये अनुरोध किया है कि अफसरों को काम में तेजी लाने के निर्देश जारी करें.

'सीएम जनदर्शन से मिल रहा जनता को फायदा': सीएम जनदर्शन में आने वाले लोगों की शिकायतें तेजी से मुख्यमंत्री दूर कर रहे हैं. शिकायतों के दूर होने और उस पर कार्रवाई होने से जनदर्शन में आने वालों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. करीब एक महीने बाद फिर से जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन शुरु हुआ है.

''मेरी पत्नी गुम हो गई है सीएम साहब...ढुंढवा दीजिए'', जनदर्शन में निकला पति का दर्द - Demand to find wife
सीएम जनदर्शन में विष्णु देव साय ने सुनी समस्याएं, रुपेश को दी आर्थिक मदद, चयन और रंजीता का बढ़ाया हौसला - CM Jandarshan program
''महतारी वंदन योजना की राशि से राखी त्योहार रहेगा शानदार'', छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने सीएम को कहा थैंक्यू - MAHATARI VANDAN YOJNA
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.