जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी के लिए चयनित होने वाले युवाओं को बीजेपी सरकार नियुक्ति पत्र देगी. इसके लिए शनिवार को मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश में इस तरह का आयोजन हर दो महीने में होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में सबसे बड़ी जिम्मेदारी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की होगी. जिसे अब इन आयोजनों को सफल बनाने के लिए जल्द से जल्द पूर्व में की गई भर्ती परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करना होगा. इसे लेकर बोर्ड ने भी अपनी कमर कसते हुए कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार संयुक्त सीधी भर्ती और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (संविदा) भर्ती का प्रोविजनल रिजल्ट जारी कर दिया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 11 फरवरी, 2024 को कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार के 5388 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. इनमें कनिष्ठ लेखाकार के 5190 और तहसील राजस्व लेखाकार के 198 पद शामिल हैं. इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रोविजनल रिजल्ट जारी करते हुए विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार दोगुने अभ्यर्थियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. जिनकी पात्रता की जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. निदेशालय कोष एवं लेखा विभाग जयपुर और राजस्व मंडल अजमेर के लिए आयोजित कराई गई इस भर्ती परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स जनरल के 576.77, ईडब्ल्यूएस के 530.84, एससी के 447.06, एसटी के 437.70, ओबीसी के 555.61 और एमबीसी के 486.43 कट ऑफ मार्क्स रहे.
इसी तरह कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 3 मार्च, 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य से अधिकारी (सीएचओ) भर्ती परीक्षा आयोजित कराई गई थी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए आयोजित कराई गई. इस भर्ती परीक्षा के जरिए नॉन टीएसपी क्षेत्र के 4491 और टीएसपी क्षेत्र के 770 कुल 5261 सीएचओ पदों पर संविदा भर्ती की जाएगी. इसके लिए परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है. विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार दोगुना अभ्यर्थियों को बोर्ड ने शॉर्टलिस्ट किया है. जिन्हें पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए आमंत्रित किया जाएगा और इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा में जनरल के कट ऑफ मार्क्स 205.10, ईडब्ल्यूएस के 171.42, एससी के 172.44, एसटी 139.79, ओबीसी के 185.71 और एमबीसी के 152.74 कट ऑफ मार्क्स रहे.
पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने कनिष्ठ लेखाकार और तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती में अनियमितता को लेकर मांगा जवाब
उधर, युवा बेरोजगारों के लिए राज्य सरकार की ओर से खुशखबरी आई है. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से सीधी भर्ती के माध्यम से चयनित सहायक अभियंता (सिविल) के 35 पदों पर शनिवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को स्थानीय निकाय विभाग में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसके बाद अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश भी जारी किए जाएंगे. चयनित अभ्यर्थियों को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में 39 हजार 300 का फिक्स वेतन दिया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को सभी मूल दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के साथ पेश होना होगा. यदि कोई अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होता है, तो नियुक्ति आदेश स्वतः ही निरस्त मान लिए जाएंगे.