अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य म्यूजिक (वॉकल) विषय की परीक्षा के फल स्वरुप साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. आयोग साक्षात्कार की तिथि जल्द जारी करेगा. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि इस विषय के 54 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किया गया है.
उन्होंने बताया कि विषय के प्रश्नपत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन 22 मई, 2024 और प्रश्नपत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2024 को किया गया था. साक्षात्कार के लिए अस्थायी रूप से सफल घोषित किए गए अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वो विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक, जाति व अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति 27 अगस्त, 2024 की शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग कार्यालय में भिजवा दें.
इसे भी पढ़ें - RPSC ने जारी किया नया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब होगी कौन सी प्रतियोगी परीक्षा - RPSC Calendar 2025
पहले होगी पात्रता जांच : आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों के अनुसार किए जाने पर पात्र पाए गए अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. साक्षात्कार की तिथि के संबंध में अभ्यर्थियों को जल्द ही अवगत करवाया जाएगा.