अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से हॉस्पिटल केयरटेकर (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत पात्रता जांच के लिए 92 अभ्यर्थियों की अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई है. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग के विशेष अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परीक्षा के तहत पात्रता जांच के लिए विचारित सूची 11 अक्टूबर, 2023 को जारी की गई थी. इनमें अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण 7 मई और 12 जून, 2024 को अतिरिक्त को विचारित सूची में सम्मिलित किया गया था. इसमें नॉन टीएसपी क्षेत्र के अंतर्गत विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मिलित अभ्यर्थियों के अधिक संख्या में अपात्र पाए जाने के कारण अतिरिक्त अभ्यर्थियों को विचारित सूची में अस्थाई रूप से सम्मलित किया गया है. यह चयन सूची या वरीयता सूची नहीं है. अंतिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची दस्तावेज सत्यापन के बाद जारी की जाएगी.
विज्ञापन की शर्तों के अनुसार होगी पात्रता जांच: दस्तावेज सत्यापन का कार्य काउंसलिंग के माध्यम से होगा. लिहाजा अभ्यर्थी अपना विस्तृत आवेदन पत्र भरकर काउंसलिंग के समय उपस्थित होंवे. आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच विज्ञापन की शर्तों और नियमों के अनुसार होगी. पात्रता की समस्त शर्तें नियम अनुसार पूर्ण नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता आयोग की ओर से रद्द कर दी जाएगी. साथ ही पात्र पाए गए अभ्यर्थियों में से ही नियम के अनुसार मुख्य चयन सूची और आरक्षित सूची जारी की जाएगी.
पढ़ें: आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा 2022: 6 विषयों के लिए 417 पदों के लिए विज्ञापन जारी, जानिए डिटेल...
लाइब्रेरी साइंस के अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी: आयोग के सचिव चेतन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सहायक आचार्य के लिए आयोजित लाइब्रेरी साइंस विषय के एक पद के विरुद्ध तीन अभ्यर्थियों साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया है. विषयों के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षा का आयोजन 31 मार्च 2024 और प्रश्न पत्र तृतीय की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी, 2024 को किया गया था. साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर उसे पूर्ण रूप से भरकर मय समस्त शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक जाति और अन्य वांछित प्रमाण पत्रों की फोटो प्रति के साथ 26 जुलाई, 2024 शाम 6 बजे तक आवश्यक रूप से आयोग के कार्यालय में भिजवा देंवे.