ETV Bharat / state

आरपीएससी: इन परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी - RPSC Exam result - RPSC EXAM RESULT

आरपीएससी ने सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2023, मिलिट्री साइंस और म्यूजिक ( वॉयलन ) विषय में साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है.

साक्षात्कार के लिए सूची जारी
साक्षात्कार के लिए सूची जारी (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 27, 2024, 9:05 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मिलिट्री साइंस और म्यूजिक (वॉयलन) विषय की परीक्षा के परिणाम में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी की गई है. बता दें कि मिलिट्री साइंस में 1 पद के लिए तीन और म्यूजिक (वॉयलन) के दो पदों के लिए 6 अभ्यर्थियों को सफल सूची में सम्मिलित किया गया है. इन विषयों की परीक्षा का आयोजन सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतर्गत 31 मार्च 2024 को किया गया था. आयोग ने वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी की है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के अंतर्गत तृतीय प्रश्न पत्र (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 42 विषयों के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन आयोग की ओर से करवाया गया. इसमें 31 मार्च 2024 को 13 ऐच्छिक विषय, 17 मार्च को दो विषय और 16 में से 2 जून तक 27 ऐच्छिक विषयों के कुल 84 प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं आयोजित की गई. इनमें से दो विषयों के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- सहायक अभियंता यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा, 30 जून को अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा एग्जाम - RPSC

आयोग की ओर से समस्त 42 विषयों की परीक्षा संपन्न होने के 25 वे दिन ही दो विषयों का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जल्द ही साक्षात्कार की तिथि भी जारी की जाएगी, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर दी जाएगी. फिलहाल विस्तृत सूचना के साथ सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से मिलिट्री साइंस और म्यूजिक (वॉयलन) विषय की परीक्षा के परिणाम में सफल अभ्यर्थियों की साक्षात्कार के लिए सूची जारी की गई है. बता दें कि मिलिट्री साइंस में 1 पद के लिए तीन और म्यूजिक (वॉयलन) के दो पदों के लिए 6 अभ्यर्थियों को सफल सूची में सम्मिलित किया गया है. इन विषयों की परीक्षा का आयोजन सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष और शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2023 के अंतर्गत 31 मार्च 2024 को किया गया था. आयोग ने वेबसाइट पर इस संबंध में विस्तृत सूचना जारी की है.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के अंतर्गत तृतीय प्रश्न पत्र (जनरल स्टडीज ऑफ राजस्थान) की परीक्षा का आयोजन 7 जनवरी 2024 को किया गया था. इसके बाद निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 42 विषयों के प्रश्न पत्र प्रथम और द्वितीय की परीक्षाओं का आयोजन आयोग की ओर से करवाया गया. इसमें 31 मार्च 2024 को 13 ऐच्छिक विषय, 17 मार्च को दो विषय और 16 में से 2 जून तक 27 ऐच्छिक विषयों के कुल 84 प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं आयोजित की गई. इनमें से दो विषयों के साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें- सहायक अभियंता यांत्रिकी प्रतियोगी परीक्षा, 30 जून को अजमेर जिला मुख्यालय पर होगा एग्जाम - RPSC

आयोग की ओर से समस्त 42 विषयों की परीक्षा संपन्न होने के 25 वे दिन ही दो विषयों का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से जल्द ही साक्षात्कार की तिथि भी जारी की जाएगी, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों को वेबसाइट पर दी जाएगी. फिलहाल विस्तृत सूचना के साथ सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अभ्यर्थी देख सकते हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.