अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा-2023 के लिए इच्छुक विषयों का परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया गया है. 42 विषयों की परीक्षा 17 मार्च से 2 जून के बीच तक होगी. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के लिए एच्छिक विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया गया है.
परीक्षा का कार्यक्रम : रामनिवास मेहता ने बताया कि 17 मार्च को स्कल्पचर, लाइब्रेरी साइंस, लॉ, जियोलॉजी, पेंटिंग्स, पंजाबी, म्यूजिक तबला, मिलिट्री साइंस और मिजियोलॉजी की परीक्षा होगी. 31 मार्च को म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार), जैनोलॉजी, गारमेंट प्रोडक्शन एंड एक्सपोर्ट मैनेजमेंट, म्यूजिक(वायलिन) की परीक्षा होगी. 16 मई को पॉलिटिकल साइंस, 17 मई को हिस्ट्री, 18 मई को ज्योग्राफी, 19 मई को फिजिक्स, संस्कृत, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन का एग्जाम होगा. 20 को अकाउंट्स एंड बिजनेस स्टैटिसटिक्स, बॉटनी और ड्राइंग एंड पेंटिंग, 21 मई को अंग्रेजी , जियोलॉजी, 22 मई को केमिस्ट्री, राजस्थानी, उर्दू, म्यूजिक (वोकल) की परीक्षा होगी
वहीं, 23 मई को इकोनॉमिक्स, एडमिनिस्ट्रेशन एंड फाइनेंशियल मैनेजमेंट, अप्लाइड आर्ट की परीक्षा होगी. वहीं, 24 मई को लाइब्रेरियन, 28 मई को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, 29 मई को इकोनॉमिक्स, 30 मई को सोशियोलॉजी की परीक्षा होगी. इसी प्रकार 31 मई को फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, 1 जून को फिजियोलॉजी, आर्ट हिस्ट्री और 2 जून को होम साइंस और फिलॉसफी की परीक्षा होगी.