ETV Bharat / state

आरपीएससी : अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ही करें शुल्क का भुगतान, पोस्टल आर्डर की प्रक्रिया बंद - Online fees in RPSC - ONLINE FEES IN RPSC

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए सूचना जारी की है कि अब सभी प्रकार के शुल्क ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा रहे हैं. पोस्टल आर्डर के माध्यम से शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को बंद कर दिया है.

Online fees in RPSC
Online fees in RPSC
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 5:42 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संशोधन शुल्क और विस्तृत आवेदन पत्र के साथ लिया जाने वाला शुल्क आदि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा रहे हैं. आयोग ने 1 जनवरी 2024 से ही पोस्टल आर्डर के माध्यम से शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए यह सूचना जारी की है, ताकि आयोग को किए जाने वाला शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाए. किसी भी परिस्थिति में पोस्टल आर्डर इत्यादि से किया जाने वाला ऑफलाइन शुल्क आयोग की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग को भेजे जाने वाले ऑनलाइन शुल्क के लिए अभ्यर्थी एसएसओ आईडी पर लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध 'पेमेंट फ़ॉर ऑफलाइन सर्विस' पर क्लिक पर शुल्क के प्रयोजन का चयन कर ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क जमा करवाएं. ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद रसीद का प्रिंट अभ्यर्थी जरूर लें, ताकि इस रसीद को आयोग में प्रस्तुत किए जाने वाले विस्तृत आवेदन पत्र अथवा संशोधन के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले ऑफलाइन पत्र के साथ संलग्न किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-आरपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर किए खास निर्णय, यहां जानें डिटेल

गौरतलब है कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न प्रक्रियाओं को निरंतर ऑनलाइन किया जा रहा है. इसे अभ्यर्थियों को विभिन्न आवेदन, शुल्क भुगतान तथा परिवेदना दर्ज करवाने जैसी सुविधाएं ऑनलाइन ही प्राप्त हो रही हैं. इससे आयोग की प्रक्रियाओं में गति के साथ ही अभ्यर्थियों के समय, श्रम और धन की बचत भी हो रही है.

आरटीआई की प्रथम अपील भी अब होगी ऑनलाइन : आयोग की ओर से 1 जनवरी 2024 से आरटीआई के तहत आवेदन को भी केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जा रहा है. इसके तहत की जाने वाली प्रथम अपील को भी 1 जुलाई 2024 से ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से संशोधन शुल्क और विस्तृत आवेदन पत्र के साथ लिया जाने वाला शुल्क आदि केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जा रहे हैं. आयोग ने 1 जनवरी 2024 से ही पोस्टल आर्डर के माध्यम से शुल्क भुगतान की प्रक्रिया को बंद कर दिया है. आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए यह सूचना जारी की है, ताकि आयोग को किए जाने वाला शुल्क भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाए. किसी भी परिस्थिति में पोस्टल आर्डर इत्यादि से किया जाने वाला ऑफलाइन शुल्क आयोग की ओर से स्वीकार नहीं किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थी खुद जिम्मेदार होगा.

आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग को भेजे जाने वाले ऑनलाइन शुल्क के लिए अभ्यर्थी एसएसओ आईडी पर लॉगिन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध 'पेमेंट फ़ॉर ऑफलाइन सर्विस' पर क्लिक पर शुल्क के प्रयोजन का चयन कर ऑनलाइन माध्यम से ही शुल्क जमा करवाएं. ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद रसीद का प्रिंट अभ्यर्थी जरूर लें, ताकि इस रसीद को आयोग में प्रस्तुत किए जाने वाले विस्तृत आवेदन पत्र अथवा संशोधन के लिए प्रस्तुत किए जाने वाले ऑफलाइन पत्र के साथ संलग्न किया जा सके.

इसे भी पढ़ें-आरपीएससी ने भर्ती परीक्षाओं को लेकर किए खास निर्णय, यहां जानें डिटेल

गौरतलब है कि आयोग की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से विभिन्न प्रक्रियाओं को निरंतर ऑनलाइन किया जा रहा है. इसे अभ्यर्थियों को विभिन्न आवेदन, शुल्क भुगतान तथा परिवेदना दर्ज करवाने जैसी सुविधाएं ऑनलाइन ही प्राप्त हो रही हैं. इससे आयोग की प्रक्रियाओं में गति के साथ ही अभ्यर्थियों के समय, श्रम और धन की बचत भी हो रही है.

आरटीआई की प्रथम अपील भी अब होगी ऑनलाइन : आयोग की ओर से 1 जनवरी 2024 से आरटीआई के तहत आवेदन को भी केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जा रहा है. इसके तहत की जाने वाली प्रथम अपील को भी 1 जुलाई 2024 से ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.