ETV Bharat / state

RBSE 12वीं बोर्ड : पहली बार तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ हुआ जारी, वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित - RBSE 12th Board Result

Rajasthan 12th Board Results, आरबीएसई (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) की ओर से 12वीं विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. साइंस स्ट्रीम में 97 फीसदी से ज्यादा परिणाम रहा, तो वहीं आर्ट्स में 96.88 फीसदी से ज्यादा स्टूडेंट पास हुए, जबकि कॉमर्स 98.95 फीसदी परिणाम रहा.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 20, 2024, 2:02 PM IST

Updated : May 20, 2024, 3:04 PM IST

Rajasthan 12th Board Results
Rajasthan 12th Board Results (फोटो : ईटीवी भारत)
बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित (वीडियो : ईटीवी भारत)

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणा सोमवार को बोर्ड कार्यालय से बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने जारी कर दिया है. बोर्ड ने पहली बार 12वीं कक्षा की कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम एक साथ जारी किया है. बोर्ड के जारी किए गए परिणामों के अनुसार कला वर्ग का 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 97.73 फीसदी और वाणिज्य वर्ग का 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं परीक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह परिणाम विद्यार्थियों की भविष्य की दशा और दिशा को तय करता है. उच्च अध्ययन के लिए शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के साथ करियर का चुनाव भी 12वीं परीक्षा का परिणाम तय करते है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को पहली बार बारहवीं कक्षा की तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है.

कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा है. कला वर्ग में 5 लाख 78 हजार 494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5 लाख 69 हजार 575 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 5 लाख 51 हजार 789 उत्तीर्ण हुए है. कला वर्ग में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है. इनमें लड़कों का परिणाम 95.80 फीसदी और लड़कियों का 97.86 प्रतिशत परिणाम रहा है. वाणिज्य वर्ग की बात करें तो 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है. इस बार वाणिज्य वर्ग में 26 हजार 622 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 26 हजार 418 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. इनमें 26 हजार 141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का परीक्षा परिणाम 98.66 प्रतिशत और लड़कियों का 99.51 प्रतिशत परिणाम रहा है. विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 97.73 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है. विज्ञान वर्ग में इस बार 2 लाख 78 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 58 हजार 71 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. 2 लाख 52 हजार 205 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. विज्ञान वर्ग में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का परीक्षा परिणाम 97. 08 प्रतिशत और 98.90 प्रतिशत लड़कियों का परिणाम रहा है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, साइंस, आर्टस और कॉमर्स के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक - RBSE 12th Result

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम भी जारी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के समक्ष वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. 94 फीसदी परीक्षा परिणाम वरिष्ठ उपाध्याय का रहा है. इसमें 3 हजार 666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 3 हजार 602 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी. इनमें 3 हजार 386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम में भी लड़कियों से बाजी मारी है. इसमें 91.55 प्रतिशत लड़के और 96.24 प्रतिशत लड़कियों की सफलता का परिणाम रहा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. बातचीत में उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी इसी माह जारी होगा.

गत वर्ष से बेहतर रहा परिणाम : बता दें कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी. इसमें 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जबकि सेकेंडरी की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक हुई थी. इसमें 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत है. यानी सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा में कुल 19 लाख 39 हजार 345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. गत वर्ष 18 मई को रात 8 बजे बोर्ड ने विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित किया था, जबकि 24 मई 2023 को कला वर्ग का परिणाम घोषित किया था. विगत 5 वर्षों में इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा है. हालांकि 2021 में कोरोना काल मे 12वीं कक्षा की तीनों संकाय का परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा था. लिहाजा गत चार वर्षों में इस बार परिणाम में वृद्धि रही है.

  • 2020 में कला वर्ग का परिणाम 90.17 प्रतिशत, वाणिज्य -94.49 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग 94.49 प्रतिशत रहा था.
  • 2021 में कला में 99.19 फीसदी, विज्ञान 99.52 और वाणिज्य वर्ग का 99.73 प्रतिशत परिणाम रहा था.
  • 2022 में कला में 96.33 प्रतिशत, विज्ञान 96.53 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम 97.53 प्रतिशत था.
  • 2023 में कला वर्ग 92.35, विज्ञान 97.96 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग का 98.01 प्रतिशत परिणाम रहा था.
  • 2024 में कला वर्ग में 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 97.73 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है.

कला , वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में ये जिले रहे अव्वल और पिछड़े : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में जोधपुर ग्रामीण 98.75 फीसदी, सीकर, 98.67, फलौदी 98.41, कुचामन डीडवाना और बाड़मेर 98.30 और कोटपूतली, बहरोड़ और सिरोही का 98.16 फ़ीसदी परिणाम रहा है, जबकि इन पांच जिलों का परिणाम सबसे कम रहा है. इनमें प्रतापगढ़ 92.61, जयपुर 94.47, करौली 94.80, धौलपुर 94.85 और उदयपुर 95.28 प्रतिशत शामिल हैं.

वाणिज्य वर्ग में 13 जिलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है. इनमें बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां, प्रतापगढ़, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, केकड़ी, दूदू कोटपुतली-बहरोड़, फलोदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद जिले शामिल हैं. इनके अलावा जयपुर ग्रामीण 99.77, सीकर 99.44, हनुमानगढ़ 99.42 और जयपुर शहर 99.40 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे हैं, जबकि 93.42 फीसदी, बांसवाड़ा, 95.97, अलवर 96.81 फीसदी और डूंगरपुर 97.49 फीसदी के साथ यह जिले पिछड़े रहे हैं.

विज्ञान वर्ग में शाहपुरा 99.35, सीकर 99.29, डीडवाना कुचामन 98.95, नागौर 98.84 और बाड़मेर 98.82 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे, जबकि श्रीगंगानगर 93.21, अनूपगढ़ 94.27, प्रतापगढ़ 95.37, हनुमानगढ़ 95.75 और बालोतरा 96.43 प्रतिशत के साथ पिछड़ गए.

बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित (वीडियो : ईटीवी भारत)

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणा सोमवार को बोर्ड कार्यालय से बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने जारी कर दिया है. बोर्ड ने पहली बार 12वीं कक्षा की कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परिणाम एक साथ जारी किया है. बोर्ड के जारी किए गए परिणामों के अनुसार कला वर्ग का 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का 97.73 फीसदी और वाणिज्य वर्ग का 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में 12वीं परीक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह परिणाम विद्यार्थियों की भविष्य की दशा और दिशा को तय करता है. उच्च अध्ययन के लिए शिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने के साथ करियर का चुनाव भी 12वीं परीक्षा का परिणाम तय करते है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को पहली बार बारहवीं कक्षा की तीनों संकाय का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी किया है.

कला वर्ग का परीक्षा परिणाम 96.88 प्रतिशत रहा है. कला वर्ग में 5 लाख 78 हजार 494 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 5 लाख 69 हजार 575 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. इनमें से 5 लाख 51 हजार 789 उत्तीर्ण हुए है. कला वर्ग में लड़कियों का परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है. इनमें लड़कों का परिणाम 95.80 फीसदी और लड़कियों का 97.86 प्रतिशत परिणाम रहा है. वाणिज्य वर्ग की बात करें तो 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है. इस बार वाणिज्य वर्ग में 26 हजार 622 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 26 हजार 418 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. इनमें 26 हजार 141 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. वाणिज्य वर्ग में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का परीक्षा परिणाम 98.66 प्रतिशत और लड़कियों का 99.51 प्रतिशत परिणाम रहा है. विज्ञान वर्ग के परीक्षा परिणाम की बात करें तो 97.73 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है. विज्ञान वर्ग में इस बार 2 लाख 78 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 2 लाख 58 हजार 71 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे. 2 लाख 52 हजार 205 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. विज्ञान वर्ग में भी लड़कियों ने बाजी मारी है. लड़कों का परीक्षा परिणाम 97. 08 प्रतिशत और 98.90 प्रतिशत लड़कियों का परिणाम रहा है.

इसे भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, साइंस, आर्टस और कॉमर्स के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक - RBSE 12th Result

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा परिणाम भी जारी : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के समक्ष वरिष्ठ उपाध्याय का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है. 94 फीसदी परीक्षा परिणाम वरिष्ठ उपाध्याय का रहा है. इसमें 3 हजार 666 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें 3 हजार 602 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी. इनमें 3 हजार 386 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो वरिष्ठ उपाध्याय के परिणाम में भी लड़कियों से बाजी मारी है. इसमें 91.55 प्रतिशत लड़के और 96.24 प्रतिशत लड़कियों की सफलता का परिणाम रहा है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम जारी करते हुए उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है. बातचीत में उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम भी इसी माह जारी होगा.

गत वर्ष से बेहतर रहा परिणाम : बता दें कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक हुई थी. इसमें 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी पंजीकृत है. जबकि सेकेंडरी की परीक्षा 7 से 30 मार्च तक हुई थी. इसमें 10 लाख 62 हजार 341 परीक्षार्थी पंजीकृत है. यानी सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी परीक्षा में कुल 19 लाख 39 हजार 345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. गत वर्ष 18 मई को रात 8 बजे बोर्ड ने विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परिणाम घोषित किया था, जबकि 24 मई 2023 को कला वर्ग का परिणाम घोषित किया था. विगत 5 वर्षों में इस बार 12वीं कक्षा का परिणाम बेहतर रहा है. हालांकि 2021 में कोरोना काल मे 12वीं कक्षा की तीनों संकाय का परिणाम लगभग 100 फीसदी रहा था. लिहाजा गत चार वर्षों में इस बार परिणाम में वृद्धि रही है.

  • 2020 में कला वर्ग का परिणाम 90.17 प्रतिशत, वाणिज्य -94.49 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग 94.49 प्रतिशत रहा था.
  • 2021 में कला में 99.19 फीसदी, विज्ञान 99.52 और वाणिज्य वर्ग का 99.73 प्रतिशत परिणाम रहा था.
  • 2022 में कला में 96.33 प्रतिशत, विज्ञान 96.53 प्रतिशत और कॉमर्स वर्ग का परीक्षा परिणाम 97.53 प्रतिशत था.
  • 2023 में कला वर्ग 92.35, विज्ञान 97.96 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग का 98.01 प्रतिशत परिणाम रहा था.
  • 2024 में कला वर्ग में 96.88 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग में 97.73 प्रतिशत और वाणिज्य वर्ग में 98.95 प्रतिशत परिणाम रहा है.

कला , वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में ये जिले रहे अव्वल और पिछड़े : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में जोधपुर ग्रामीण 98.75 फीसदी, सीकर, 98.67, फलौदी 98.41, कुचामन डीडवाना और बाड़मेर 98.30 और कोटपूतली, बहरोड़ और सिरोही का 98.16 फ़ीसदी परिणाम रहा है, जबकि इन पांच जिलों का परिणाम सबसे कम रहा है. इनमें प्रतापगढ़ 92.61, जयपुर 94.47, करौली 94.80, धौलपुर 94.85 और उदयपुर 95.28 प्रतिशत शामिल हैं.

वाणिज्य वर्ग में 13 जिलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी रहा है. इनमें बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां, प्रतापगढ़, अनूपगढ़, डीडवाना, कुचामन, केकड़ी, दूदू कोटपुतली-बहरोड़, फलोदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद जिले शामिल हैं. इनके अलावा जयपुर ग्रामीण 99.77, सीकर 99.44, हनुमानगढ़ 99.42 और जयपुर शहर 99.40 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे हैं, जबकि 93.42 फीसदी, बांसवाड़ा, 95.97, अलवर 96.81 फीसदी और डूंगरपुर 97.49 फीसदी के साथ यह जिले पिछड़े रहे हैं.

विज्ञान वर्ग में शाहपुरा 99.35, सीकर 99.29, डीडवाना कुचामन 98.95, नागौर 98.84 और बाड़मेर 98.82 प्रतिशत के साथ अव्वल रहे, जबकि श्रीगंगानगर 93.21, अनूपगढ़ 94.27, प्रतापगढ़ 95.37, हनुमानगढ़ 95.75 और बालोतरा 96.43 प्रतिशत के साथ पिछड़ गए.

Last Updated : May 20, 2024, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.