ETV Bharat / state

ट्रेन और स्टेशनों पर पानी की कालाबाजारी रोकने के लिए चलेगा अभियान, जानिए क्या है RPF का प्लान - RAILWAY NEWS - RAILWAY NEWS

भीषण गर्मी में ट्रेन और स्टेशन पर पानी की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ की ओर से अभियान चलाया जाएगा. जानिए किस तरह अवैध वेंडर और घटिया पानी पर अंकुश लगाया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 10:25 PM IST

कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ चलाएगा अभियान.

लखनऊः रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में जमकर पानी की कालाबाजारी हो रही है. यात्रियों को सस्ते में घटिया पानी पिलाया जा रहा है. अवैध वेंडर इस तरह की कालाबाजारी कर रहे हैं. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में रेल नीर और ब्रांडेड पानी के अलावा किसी भी तरह का पानी उपलब्ध कराने पर अब रेलवे सुरक्षा बल सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय बताते हैं कि गर्मी भर यह अभियान स्टेशन और ट्रेनों में चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को क्वालिटी वाला पानी ही उपलब्ध हो सके.

गर्मियों में अवैध वेंडरों की चांदीः प्रचंड गर्मी में ट्रेनों से सफर के दौरान और स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों का गला सूखने लगता है. उन्हें पानी की आवश्यकता होती है. हालांकि रेलवे की तरफ से अब बड़े स्टेशनों पर सस्ते पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन ट्रेनों में अभी भी यात्रियों को ब्रांडेड पानी के अलावा अवैध वेंडर सस्ता और घटिया पानी सप्लाई करके अपनी जेबें तो भरते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए संकट खड़ा कर देते हैं. कई बार तो आरपीएफ के पास इस तरह की शिकायतें आई कि नल से निकला गंदा पानी भी चलती ट्रेन में यात्रियों को बेच देते हैं. इससे यात्री बीमार हो चुके हैं. ऐसे अवैध वेंडर्स पर पहले भी आरपीएफ ने कार्रवाई की है और अब एक बार फिर इन गर्मियों में सख्ती से नॉन ब्रांडेड पानी बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

पेंट्री कार की भी होगी तलाशीः आरपीएफ के सीनियर अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों में इस तरह की भी शिकायतें मिली है कि पैंट्री कार वाले इन अवैध वेंडर से मिलकर ट्रेन के अंदर भी रेल नीर और अन्य ब्रांडेड कंपनियों के अलावा कम अच्छी क्वालिटी के पानी की भी बिक्री कर देते हैं. उन्हें कमीशन मिलता है. जहां ब्रांडेड कंपनियों के पानी की बोतल पर कम फायदा होता है. वहीं नॉन ब्रांडेड पानी की बिक्री करने वाले ब्रांडेड से ज्यादा कमीशन देते हैं. इसलिए इस बार अभियान में पेंट्री कार की भी सघन चेकिंग की जाएगी. अगर ट्रेन के अंदर नकली पानी बिकता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

दो महीने तक चलेगा सघन अभियानः रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय कहते हैं कि इस तरह के लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. सघन चेकिंग अभियान दो महीने तक लगातार चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को स्टेशन पर या फिर ट्रेन के अंदर और आउटर पर सस्ते दामों के चक्कर में घटिया पानी न बेचा जा सके. ऐसे लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भी भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा गोरखपुर-मुंबई वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन

कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ चलाएगा अभियान.

लखनऊः रेलवे स्टेशन सहित ट्रेनों में जमकर पानी की कालाबाजारी हो रही है. यात्रियों को सस्ते में घटिया पानी पिलाया जा रहा है. अवैध वेंडर इस तरह की कालाबाजारी कर रहे हैं. यात्रियों को स्टेशन और ट्रेनों में रेल नीर और ब्रांडेड पानी के अलावा किसी भी तरह का पानी उपलब्ध कराने पर अब रेलवे सुरक्षा बल सघन चेकिंग अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय बताते हैं कि गर्मी भर यह अभियान स्टेशन और ट्रेनों में चलाया जाएगा, जिससे यात्रियों को क्वालिटी वाला पानी ही उपलब्ध हो सके.

गर्मियों में अवैध वेंडरों की चांदीः प्रचंड गर्मी में ट्रेनों से सफर के दौरान और स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में बैठे यात्रियों का गला सूखने लगता है. उन्हें पानी की आवश्यकता होती है. हालांकि रेलवे की तरफ से अब बड़े स्टेशनों पर सस्ते पानी की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है. लेकिन ट्रेनों में अभी भी यात्रियों को ब्रांडेड पानी के अलावा अवैध वेंडर सस्ता और घटिया पानी सप्लाई करके अपनी जेबें तो भरते हैं, लेकिन यात्रियों के लिए संकट खड़ा कर देते हैं. कई बार तो आरपीएफ के पास इस तरह की शिकायतें आई कि नल से निकला गंदा पानी भी चलती ट्रेन में यात्रियों को बेच देते हैं. इससे यात्री बीमार हो चुके हैं. ऐसे अवैध वेंडर्स पर पहले भी आरपीएफ ने कार्रवाई की है और अब एक बार फिर इन गर्मियों में सख्ती से नॉन ब्रांडेड पानी बेचने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

पेंट्री कार की भी होगी तलाशीः आरपीएफ के सीनियर अधिकारी बताते हैं कि ट्रेनों में इस तरह की भी शिकायतें मिली है कि पैंट्री कार वाले इन अवैध वेंडर से मिलकर ट्रेन के अंदर भी रेल नीर और अन्य ब्रांडेड कंपनियों के अलावा कम अच्छी क्वालिटी के पानी की भी बिक्री कर देते हैं. उन्हें कमीशन मिलता है. जहां ब्रांडेड कंपनियों के पानी की बोतल पर कम फायदा होता है. वहीं नॉन ब्रांडेड पानी की बिक्री करने वाले ब्रांडेड से ज्यादा कमीशन देते हैं. इसलिए इस बार अभियान में पेंट्री कार की भी सघन चेकिंग की जाएगी. अगर ट्रेन के अंदर नकली पानी बिकता हुआ पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी.

दो महीने तक चलेगा सघन अभियानः रेलवे सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पाण्डेय कहते हैं कि इस तरह के लोगों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. सघन चेकिंग अभियान दो महीने तक लगातार चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को स्टेशन पर या फिर ट्रेन के अंदर और आउटर पर सस्ते दामों के चक्कर में घटिया पानी न बेचा जा सके. ऐसे लोगों को पकड़कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्हें सुसंगत धाराओं में जेल भी भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें-गर्मी की छुट्टियों में रेलवे चलाएगा गोरखपुर-मुंबई वाया लखनऊ स्पेशल ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.