ETV Bharat / state

चंडीगढ़ ले जाई जा रही लाखों की अफीम को आरपीएफ ने किया जब्त, महिला तस्कर समेत तीन गिरफ्तार - RPF SEIZED OPIUM IN PALAMU

रेलवे सुरक्षा बल ने चंडीगढ़ ले जाई जा रही लाखों की अफीम को जब्त किया. मामले में महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है.

RPF SEIZED OPIUM IN PALAMU
प्रतीकात्मक फोटो (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2024, 8:34 AM IST

पलामू: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाबल ने लाखों की अफीम की खेप को पकड़ी है. अफीम की यह खेप चंडीगढ़ ले जाई जा रही थी. अफीम की तस्करी के आरोप में आरपीएफ ने एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों ने रेलवे सुरक्षा बल को कई महत्वपूर्ण जानकारी विधि है एवं तस्करों के नेटवर्क के बारे में भी बताया है.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखे हुई थी. इसी क्रम में सूचना मिली की अफीम की तस्करी होने वाली है. आरपीएफ ने सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ है. मौके से पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा गोइंदी के रहने वाले ज्ञांती देवी, नागेंद्र पासवान एवं वीरेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया.

पूरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एफआईआर दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान शुरू किया है. इस छापेमारी में गढ़वा चेक पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर बनारसी यादव, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, महिला कांस्टेबल शिवज्योति कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार तस्करों ने आरपीएफ को बताया है कि वह पंजाब के चंडीगढ़ में अफीम की डिलीवरी देने वाले पैसेंजर ट्रेन से अफीम के खेप को चंडीगढ़ ले जा रहे थे.

इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है. अफीम को पंजाब के चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था. एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ है.

पलामू: डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सुरक्षाबल ने लाखों की अफीम की खेप को पकड़ी है. अफीम की यह खेप चंडीगढ़ ले जाई जा रही थी. अफीम की तस्करी के आरोप में आरपीएफ ने एक महिला समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार तस्करों ने रेलवे सुरक्षा बल को कई महत्वपूर्ण जानकारी विधि है एवं तस्करों के नेटवर्क के बारे में भी बताया है.

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर निगरानी रखे हुई थी. इसी क्रम में सूचना मिली की अफीम की तस्करी होने वाली है. आरपीएफ ने सूचना के आधार पर संदिग्धों की तलाशी ली तो उनके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ है. मौके से पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के उदयपुरा गोइंदी के रहने वाले ज्ञांती देवी, नागेंद्र पासवान एवं वीरेंद्र साव को गिरफ्तार किया गया.

पूरे मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने एफआईआर दर्ज करते हुए आगे का अनुसंधान शुरू किया है. इस छापेमारी में गढ़वा चेक पोस्ट के प्रभारी इंस्पेक्टर बनारसी यादव, उपनिरीक्षक मुन्ना कुमार, महिला कांस्टेबल शिवज्योति कुमार समेत कई अधिकारी शामिल थे. गिरफ्तार तस्करों ने आरपीएफ को बताया है कि वह पंजाब के चंडीगढ़ में अफीम की डिलीवरी देने वाले पैसेंजर ट्रेन से अफीम के खेप को चंडीगढ़ ले जा रहे थे.

इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली है. अफीम को पंजाब के चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था. एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:

ग्रामीण इलाकों में अफीम तस्करों की बढ़ी चहलकदमी, अलर्ट मोड पर पुलिस

खूंटी में 78 लाख की अफीम 15 लाख कैश समेत दो तस्कर गिरफ्तार, किए कई खुलासे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.