छपरा: बिहार के छपरा में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे स्टेशन पर प्रैंक वीडियो बनाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के छपरा जंक्शन प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि दो युवकों ने अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश किया. जिसके बाद वो प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने लगे. प्रैंक वीडियो बनाते हुए रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के तहत दोनों पर कार्रवाई की गई है.
प्रैंक वीडियो बनाते हुए दो युवक गिरफ्तार: पकड़े गए युवकों में छपरा जिले के दौलतगंज छपरा थाना भगवान बाजार निवासी राम जी शाह का 18 वर्षीय पुत्र बंटी सोनी और दौलतगंज छपरा थाना भगवान बाजार निवासी राम जी साह का 19 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार शामिल है. आरपीएफ के द्वारा दोनों की गिरफ्तारी छपरा जंक्शन पर प्रैंक वीडियो बनाते हुए की गई है.
प्रैंक वीडियो बनाने पर हो रही कार्रवाई: छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली की प्लेटफार्म पर दो युवक लोगों का प्रैंक वीडियो बनाते हुए परेशान कर रहे हैं. उसके बाद आरपीएफ की टीम वहां पहुंची और उन दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इन दोनों युवकों के प्रैंक वीडियो बनाने की बात कही, जिस पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया.
"दो युवकों को अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में आकर प्रैंक वीडियो बनाने के कारण गिरफ्तार किया गया है. यात्रियों से वीडियो बनाने की बात पर पुष्टि की गई है. फिलहाल जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है."- मुकेश कुमार सिंह, इंस्पेक्टर, आरपीएफ प्रभारी, छपरा जंक्शन