ETV Bharat / state

शनिवार को निकलेगी टपकेश्वर शोभायात्रा, दून पुलिस ने डायवर्ट किया रूट, यहां देखें प्लान - Tapkeshwar procession route - TAPKESHWAR PROCESSION ROUTE

Tapkeshwar procession route diversion, Tapkeshwar Procession टपकेश्वर शोभायात्रा को लेकर तैयारिां पूरी कर ली गई हैं. पुलिस ने यात्रा को लेकर रूट डायवर्ट प्लान तैयार किया है.

ETV Bharat
शनिवार को निकलेगी टपकेश्वर शोभायात्रा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 16, 2024, 7:20 PM IST

देहरादून: शनिवार को शिवाजी धर्मशाला से श्री टपकेश्वर शोभायात्रा के मद्देनजर देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. यात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी. खत्म होने तक रूट डायवर्ट रहेगा. शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक होते हुए झंडा बाजार होकर पल्टन बाजार से घंटाघर होकर बिन्दाल होते हुए कैण्ट क्षेत्र होकर डाकरा बाजार से गढ़ी कैण्ट चौक होकर टपकेश्वर बाजार मन्दिर जायेगी.

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा. गऊ घाट कट से आवश्यकता के अनुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पहले बल्लीवाला और लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आयेगा. यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी. सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा.
  • शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा. बुद्धा चौक,दर्शनलाल और तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा बिन्दाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा. साथ ही शोभायात्रा को रोककर घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से को घण्टाघर की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा पिछला हिस्सा बिन्दाल पास करने पर सभी डावर्जन सामान्य किये जाएंगे.
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जायेगा. पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया आपातकालीन सेवा वाले वाहनों का जाने दिया जायेगा. साथ ही जनता से अपील है की शोभायात्रा के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक किसी भी असुविधा से बचने के लिए शोभायात्रा के मार्गो सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड़, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गों का प्रयोग करें.

देहरादून: शनिवार को शिवाजी धर्मशाला से श्री टपकेश्वर शोभायात्रा के मद्देनजर देहरादून शहर का यातायात प्लान किया गया है. यात्रा सुबह 10 बजे शुरू होगी. खत्म होने तक रूट डायवर्ट रहेगा. शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से सहारनपुर चौक होते हुए झंडा बाजार होकर पल्टन बाजार से घंटाघर होकर बिन्दाल होते हुए कैण्ट क्षेत्र होकर डाकरा बाजार से गढ़ी कैण्ट चौक होकर टपकेश्वर बाजार मन्दिर जायेगी.

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से प्रस्थान करने पर निंरजनपुर मंडी लालपुल और मातावाला बाग कट से सहारनपुर चौक की ओर आने वाले यातायात को जीएमएस रोड़ की ओर डायवर्ट किया जायेगा. प्रिन्स चौक रेलवे स्टेशन से आने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जाएगा. गऊ घाट कट से आवश्यकता के अनुसार मातावाला बाग की ओर ट्रैफिक डायवर्ट किया जायेगा.
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पर पहुंचने से पहले बल्लीवाला और लक्ष्मण चौक से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं आयेगा. यातायात को बल्लीवाला से कमला पैलेस की ओर व लक्ष्मण चौक से पार्क रोड़ की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा सहारनपुर चौक से झंडा बाजार में प्रवेश करेगी. सहारनपुर चौक सामान्य होने पर सभी डायवर्जन सामान्य कर दिया जायेगा.
  • शोभायात्रा के घंटाघर पहुंचने पर राजपुर रोड से आने वाले ट्रैफिक को ओरियण्ट चौक से कनक चौक की ओर भेजा जायेगा. बुद्धा चौक,दर्शनलाल और तहसील चौक से घंटाघर जाने वाले ट्रैफिक को दर्शनलाल चौक से लैन्सडाउन चौक की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा का अगला हिस्सा बिन्दाल तिराहा पहुंचने पर बल्लुपुर से घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक को बल्लुपुर चौक से आवश्यकता के अनुसार डायवर्ट किया जायेगा. साथ ही शोभायात्रा को रोककर घण्टाघर जाने वाले ट्रैफिक किशननगर चौक से को घण्टाघर की ओर भेजा जायेगा.
  • शोभायात्रा पिछला हिस्सा बिन्दाल पास करने पर सभी डावर्जन सामान्य किये जाएंगे.
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस पहुंचने पर वाटिका तिराहा से आने वाला यातायात आकाशगंगा तिराहा होते हुए पोस्ट ऑफिस की ओर भेजा जायेगा. पोस्ट ऑफिस से वाटिका तिराहा जाने वाले यातायात को रोक-रोक कर छोड़ा जायेगा.
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा डाकरा रोड़ पास करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा.

एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया आपातकालीन सेवा वाले वाहनों का जाने दिया जायेगा. साथ ही जनता से अपील है की शोभायात्रा के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक किसी भी असुविधा से बचने के लिए शोभायात्रा के मार्गो सहारनपुर रोड, घंटाघर, चकराता रोड़, बल्लूपुर से घंटाघर आदि का प्रयोग न करते हुए अन्य वैकल्पिक व डायवर्जन मार्गों का प्रयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.