रुड़की: हरिद्वार जिले में रुड़की कोतवाली पुलिस और स्टेटिक टीम ने भारी मात्रा में शराब का जखीरा पकड़ा है. पकड़ी गई शराब की कीमत 25 लाख 74 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस शराब को लेकर जानकारी जुटाने में लगी है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गठित सोनाली पार्क स्थित स्टेटिक टीम ने बेल्डा गांव स्थित अंग्रेज़ी शराब के ठेके को सोनाली पार्क पर रोका. जिसमें दो पिकअप लोडर वाहन में भारी मात्रा में शराब थी. वाहन चालकों ने उसे सुनहरा स्थित अंग्रेज़ी शराब के सरकारी गोदाम से बेल्डा स्थित अंग्रेज़ी शराब के ठेके पर ले जाना बताया. नहर पटरी से चलने पर शक होने पर स्टेटिक टीम ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने इन दोनों वाहनों की शराब की पेटियां एक-एक कर चालकों के सामने ही नीचे उतार कर चेक की. इसमें 5 पेटी इम्पीरियल ब्लू की पाई गई. चालान में 280 पेटियां उल्लिखित थी, मौके पर 275 पेटियां ही पाई गई. जिस पर चालक इसका संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने दोनों वाहनों में रखी गई शराब ज़ब्त कर ली. वहीं इस मामले की जांच वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा को सौंपी गई है. जिनके द्वारा 5 पेटियां गायब होने के संदर्भ में आज गोदाम पहुंचकर कैमरों की जांच पड़ताल की गई. फिलहाल पुलिस इस शराब के बारे में जानकारी जुटा रही है कि ये शराब वैध है या अवैध है.
पढे़ं- उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 56 कैंडिडेट ने करवाया नॉमिनेशन, 7 नामांकन पत्र हुए रद्द -