रुड़की: हरिद्वार के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने करोड़ों की जमीन को फर्जी तरीके से खरीद फरोख्त करने वाले भूमाफिया गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि दो अन्य साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय के सामने पेश कर जेल भेज दिया है. फरार साथियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को राम सिंह नेगी पुत्र प्रेम सिंह निवासी चौखटिया अल्मोड़ा, हाल निवासी दिल्ली ने तहरीर दी थी कि उनकी रुड़की स्थित कान्हापुर गांव में करीब पांच बीघा जमीन को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फर्जी राम सिंह नेगी बनकर फर्जी दस्तावेज के जरिए अलग-अलग लोगों को बेच दी है.
तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और धोखाधड़ी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया. जांच करते हुए पुलिस टीम ने संजय कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी धनपुरा थाना पथरी हरिद्वार को फर्जी दस्तावेज बनाकर स्वयं को राम सिंह नेगी बताने के आरोप में गिरफ्तार किया.
पुलिस पूछताछ में आरोपी संजय कुमार ने बताया कि धनपुरा के गुलजार उर्फ मुस्तकीम ने उसे अफजाल अंसारी और सावेज निवासी एंथल गांव से मुलाकात कराई थी. दोनों ने मुझे जमीन के सौदे के बारे में बताया और मेरा एक राम सिंह नेगी के नाम से फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाया और साथ ही ऋषिकेश स्थित बैंक में खाता खुलवाया. इसके लिए दो अन्य शख्स रियाजुल निवासी संगीपुर और जहांगीर निवासी जैनपुर झंझेडी ने मदद की. इसके बाद रुड़की तहसील में जमीन का बैनामा करने के लिए कुछ कागजों में साइन कराए. इसके लिए मुझे साढ़े तीन लाख रुपए मिले. जबकि बाकी रुपए उन पांचों ने रखा.
वहीं पूरे मामले में सोमवार को रुड़की पुलिस ने संजय की निशानदेही पर जमीन धोखाधड़ी में शामिल 28 वर्षीय मुस्तकीम पुत्र खलील अहमद निवासी ऐथल थाना पथरी, 28 वर्षीय अफजाल पुत्र मीर हसन निवासी उपरोक्त, 24 वर्षीय सावेज पुत्र रशीद अहमद निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया. वहीं इस मामले में मुख्य षड्यन्त्रकारी रियाजुल और जहांगीर फरार चल रहे हैं. पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः पंतनगर के 'इश्कबाज' इंस्पेक्टर की बढ़ी मुश्किलें, मुकदमा दर्ज करने की मांग, विधायक ने खोला मोर्चा