ETV Bharat / state

रोहतास में लूट कांड को अंजाम देने वाले 5 कुख्यात गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद - Rohtas Police Arrested Criminals - ROHTAS POLICE ARRESTED CRIMINALS

Rohtas Police Arrested Criminals: रोहतास पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले 5 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और जिंदा कारतूस भी मिले है. बता दें कि इन पर 24 मार्च को लूट के दौरान एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या का भी आरोप लगा था.

Rohtas Police Arrested Criminals
रोहतास में लूट कांड को अंजाम देने वाले 5 कुख्यात गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 10, 2024, 12:57 PM IST

रोहतास: बिहार की रोहतास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले माह होलिका दहन की शाम एक सीएसपी संचालक बजरंगी सिंह की लूट के दौरान हुई हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है. टीम ने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले है.

लूट के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 24 मार्च को सीएसपी संचालक बजरंगी सिंह को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फायरिंग कर भागने के दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया था और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था.

चार अन्य अपराधी गिरफ्तार: इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विष्णु कुमार से पूछताछ शुरू की. उससे मिले इनपुट के आधार पर जब छानबीन की गई तो मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मेहंदीगंज में छापेमारी कर चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अपराधियों के पास से मिले 7 हथियार: उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 7 हथियार मिले है, जिसमें पांच देसी कट्टा, एक पिस्तौल तथा एक सिक्सर भी है. इसके अलावा 36 जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो लैपटॉप, वॉकी-टॉकी, गैस कटर तथा सिलेंडर बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब दबिश बढ़ाई तो धौढ़ाध ओपी थाना क्षेत्र के ही मेदनीपुर के रहने वाले मनोरंजन सिंह पकड़ में आ गया. वहीं, मौका ए वारदात पर ग्रामीणों ने विष्णु कुमार को पड़कर पिटाई कर दी थी, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है.

"पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. यह लोग अंतरजिला अपराधी है. पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास आदि इलाके में वारदात करते रहें है. इन सब का मास्टरमाइंड धनकड़ा का रहने वाला योगेश सिंह है. जिसकी गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ के आधार पर बक्सर के डुमरांव के रहने वाले बिट्टू पासवान को पकड़ा गया है. वहीं रोहतास जिला के करबंदिया थाना के कंचनपुर के रहने वाले हेमंत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है." - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

इसे भी पढ़े- पटना में पेट्रोल पंप संचालक से 34 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए अपराधी फरार - Loot In Patna

रोहतास: बिहार की रोहतास पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पिछले माह होलिका दहन की शाम एक सीएसपी संचालक बजरंगी सिंह की लूट के दौरान हुई हत्या मामले की गुत्थी सुलझा ली है. टीम ने मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी मिले है.

लूट के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली: रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने बताया कि 24 मार्च को सीएसपी संचालक बजरंगी सिंह को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. फायरिंग कर भागने के दौरान ग्रामीणों ने एक अपराधी को दबोच लिया था और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस को सौंप दिया था.

चार अन्य अपराधी गिरफ्तार: इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विष्णु कुमार से पूछताछ शुरू की. उससे मिले इनपुट के आधार पर जब छानबीन की गई तो मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मेहंदीगंज में छापेमारी कर चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया.

अपराधियों के पास से मिले 7 हथियार: उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से 7 हथियार मिले है, जिसमें पांच देसी कट्टा, एक पिस्तौल तथा एक सिक्सर भी है. इसके अलावा 36 जिंदा कारतूस, दो खोखा, दो लैपटॉप, वॉकी-टॉकी, गैस कटर तथा सिलेंडर बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब दबिश बढ़ाई तो धौढ़ाध ओपी थाना क्षेत्र के ही मेदनीपुर के रहने वाले मनोरंजन सिंह पकड़ में आ गया. वहीं, मौका ए वारदात पर ग्रामीणों ने विष्णु कुमार को पड़कर पिटाई कर दी थी, जिसका इलाज वाराणसी में चल रहा है.

"पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है. यह लोग अंतरजिला अपराधी है. पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास आदि इलाके में वारदात करते रहें है. इन सब का मास्टरमाइंड धनकड़ा का रहने वाला योगेश सिंह है. जिसकी गिरफ्तारी हुई है. उससे पूछताछ के आधार पर बक्सर के डुमरांव के रहने वाले बिट्टू पासवान को पकड़ा गया है. वहीं रोहतास जिला के करबंदिया थाना के कंचनपुर के रहने वाले हेमंत कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है." - विनीत कुमार, एसपी, रोहतास

इसे भी पढ़े- पटना में पेट्रोल पंप संचालक से 34 लाख की लूट, फायरिंग करते हुए अपराधी फरार - Loot In Patna

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.