ETV Bharat / state

सास और ननद ने जाना राज तो दे दी खौफनाक मौत, रोहतास में हत्यारी बहु को उम्रकैद की सजा - rohtas murder case - ROHTAS MURDER CASE

Rohtas Murder Case: आखिरकार पांच साल के बाद हत्यारी बहु को रोहतास व्यवहार न्यायालय ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. सास और ननद ने बहु को नाबालिग प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. उसके बाद बहु ने दोनों की हत्या की गहरी साजिश रच डाली थी. पढ़ें पूरी खबर

रोहतास में हत्यारी बहु को उम्रकैद की सजा
रोहतास में हत्यारी बहु को उम्रकैद की सजा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 7:36 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में रोहतास व्यवहार न्यायालय की कोर्ट ने जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में एक अहम फैसला सुनाया है. दअरसल ADJ 4 ने एक केस में गवाहों के बयान पर महिला को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है. अपनी ही सास और ननद की हत्या के मामले में आरोपी बहु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वहीं अर्थदण्ड भी लगाया है.

रोहतास में हत्यारी बहु को आजीवन कारावास: दरअसल पूरा मामला 5 साल पहले वर्ष 2019 के 17 मई का है, जहां नौहट्टा थाना क्षेत्र में महिला को अपने नाबालिग प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए उसकी सास और ननद ने देख लिया था. इसके बाद बहु ने अपनी सास और ननद की हत्या कर दी थी.

ससुर ने हत्या का केस दर्ज किया था: इस मामले में सासाराम की कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद सजा के बिंदुओं पर फैसला सुनाया और दोषी पाए जाने पर बहु को उम्र कैद और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि इस संबंध में महिला के ससुर ने अपनी बहू पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या का केस दर्ज कराया था.

नाबालिक प्रेमी के साथ बहु को देख लिया था: घटना के दौरान यह मामला काफी चर्चित हुआ था, जिसमें बहु को अपने नाबालिग प्रेमी के साथ अनैतिक संबंध बनाते हुए सास और ननद ने देख लिया था. जिस कारण दोनों मौत के घाट उतार दिए गए थे. मामले में अंततः ADJ 4 की कोर्ट ने दोषी बहु को उम्र कैद की सजा सुनाई है. मामले को देख रहे अधिवक्ता हुसैन इजहार अंसारी ने बताया कि सजा के तमाम बिंदुओं पर लंबी प्रक्रिया के बाद विद्वान जज ने उपरोक्त फैसला सुनाया है.

"5 साल पुराने डबल मर्डर मामले में कोर्ट का अहम फैसला आया है. दोषी हत्यारी बहु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 50 का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में महिला के पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ गवाही भी दी है."- हुसैन इजहार अंसारी,अधिवक्ता, सिविल कोर्ट सासाराम

ऐसे की थी सास और ननद की हत्या: बता दें कि इस मामले में पहले तो बहु ने अपनी सास और ननद की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद दोनों के चेहरों को पत्थर से मार कर लहूलुहान भी कर दिया था. शवो को दरवाजे पर रख कर घटना को कोई अन्य रूप देने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- जिस बहु की हत्या के आरोप में ससुराल वालों पर दर्ज था केस, 8 माह बाद मिली जिंदा

रोहतास: बिहार के रोहतास में रोहतास व्यवहार न्यायालय की कोर्ट ने जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर मामले में एक अहम फैसला सुनाया है. दअरसल ADJ 4 ने एक केस में गवाहों के बयान पर महिला को दोषी करार देते हुए सजा का ऐलान किया है. अपनी ही सास और ननद की हत्या के मामले में आरोपी बहु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. वहीं अर्थदण्ड भी लगाया है.

रोहतास में हत्यारी बहु को आजीवन कारावास: दरअसल पूरा मामला 5 साल पहले वर्ष 2019 के 17 मई का है, जहां नौहट्टा थाना क्षेत्र में महिला को अपने नाबालिग प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए उसकी सास और ननद ने देख लिया था. इसके बाद बहु ने अपनी सास और ननद की हत्या कर दी थी.

ससुर ने हत्या का केस दर्ज किया था: इस मामले में सासाराम की कोर्ट ने सुनवाई पूरी करने के बाद सजा के बिंदुओं पर फैसला सुनाया और दोषी पाए जाने पर बहु को उम्र कैद और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. बता दें कि इस संबंध में महिला के ससुर ने अपनी बहू पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या का केस दर्ज कराया था.

नाबालिक प्रेमी के साथ बहु को देख लिया था: घटना के दौरान यह मामला काफी चर्चित हुआ था, जिसमें बहु को अपने नाबालिग प्रेमी के साथ अनैतिक संबंध बनाते हुए सास और ननद ने देख लिया था. जिस कारण दोनों मौत के घाट उतार दिए गए थे. मामले में अंततः ADJ 4 की कोर्ट ने दोषी बहु को उम्र कैद की सजा सुनाई है. मामले को देख रहे अधिवक्ता हुसैन इजहार अंसारी ने बताया कि सजा के तमाम बिंदुओं पर लंबी प्रक्रिया के बाद विद्वान जज ने उपरोक्त फैसला सुनाया है.

"5 साल पुराने डबल मर्डर मामले में कोर्ट का अहम फैसला आया है. दोषी हत्यारी बहु को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. साथ ही 50 का जुर्माना भी लगाया गया है. इस मामले में महिला के पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ गवाही भी दी है."- हुसैन इजहार अंसारी,अधिवक्ता, सिविल कोर्ट सासाराम

ऐसे की थी सास और ननद की हत्या: बता दें कि इस मामले में पहले तो बहु ने अपनी सास और ननद की गला दबाकर हत्या की और उसके बाद दोनों के चेहरों को पत्थर से मार कर लहूलुहान भी कर दिया था. शवो को दरवाजे पर रख कर घटना को कोई अन्य रूप देने की कोशिश की थी.

ये भी पढ़ें- जिस बहु की हत्या के आरोप में ससुराल वालों पर दर्ज था केस, 8 माह बाद मिली जिंदा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.