छपरा: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मंगलवार को सोनपुर स्थित बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इसके बाद से रोहिणी क्षेत्र की जनता के बीच जाकर उनका आशीर्वाद मांग रही हैं. लोकसभा चुनाव में जीत के लिए अब उन्होंने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. बुधवार को सारण की जनता के बीच पहुंची रोहिणी आचार्य ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि पहले उन्हें अपने 10 साल का हिसाब देना चाहिए.
'बीजेपी पहले 10 साल का हिसाब दे'- रोहिणी आचार्य: सारण में रोहिणी का भव्य स्वागत किया गया. लोगों की भीड़ देख रोहिणी आचार्य काफी खुश नजर आईं और जनता का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पहले अपने कामों का हिसाब दे. 10 साल में देश के लिए क्या किया है, जनता को बताना चाहिए.
"पहले अपने कामों का हिसाब दे फिर मेरे पिता लालू यादव के बारे में बात करना चाहिए. लालू यादव ने जो काम शुरू किया था, वह अब भी चल रहा है. उसके अलावा कुछ नहीं हो रहा है. लोगों ने जो मेरा दिल खोलकर स्वागत किया है, इसके लिए मैं सबको धन्यवाद देती हूं."- रोहिणी आचार्य, आरजेडी प्रत्याशी
'लोगों का शुक्रिया': रोहिणी के जनसंपर्क अभियान में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भीड़ देख रोहिणी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने जनता के प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद किया.
कल भी उमड़ी थी भीड़ : बता दें कि रोहिणी आचार्य के द्वारा मंगलवार को जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की गई. पटना से अपने आवास से निकलकर रोहिणी आचार्य सोनपुर स्थित बजरंग चौक पहुंची थीं, जिसके बाद वहां से उनका काफिला छपरा के लिए रवाना हुआ. रास्ते में समर्थकों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. भीड़ की वजह से उनका काफिला आगे बढ़ नहीं पा रहा था, इसलिए वह कई जगह अपने तय कार्यक्रम से करीब 8 से 10 घंटे लेट पहुंची.
ये भी पढ़ें: