ETV Bharat / state

परवाणू-सोलन फोरलेन पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें, शमलेच के पास रास्ता हुआ बंद, गाड़ियों की आवाजाही ठप - Parwanoo Solan fourlane closed

Rocks Fell From Hill on Parwanoo Solan fourlane: कसौली में परवाणू-सोलन फोरलेन पर शमलेच के पास पहाड़ी से चट्टान गिरने से रास्ता बंद हो गया. जिसकी वजह से इस रास्ते पर गाड़ियों की आवाजाही ठप हो गई है. पढ़िए पूरी खबर...

परवाणू-सोलन फोरलेन पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें
परवाणू-सोलन फोरलेन पर पहाड़ी से गिरी चट्टानें
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 18, 2024, 10:16 AM IST

कसौली/सोलन: कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर बड़ोग बाइपास के पास सड़क पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी. इसके चलते बाइपास पर कुमारहट्टी से सोलन की ओर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. इन गाड़ियों को कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से डायवर्ट किया गया है. भूस्खलन आज सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. गनीमत यह रही कि जिस दौरान सड़क पर पत्थर गिरने शुरू हुए उस समय कोई गाड़ी वहां से नहीं गुजर रही थी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, इस मार्ग से गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें सड़क बंद दिखाई दी. इससे मौके पर जाम की समस्या भी बनी.

कई वाहन चालकों को वापस आना पड़ा और फिर कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से सोलन जाना पड़ा. इससे कई किलोमीटर चालक वापस आए. वहीं, भूस्खलन की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को भी भूस्खलन के बारे बताया गया और जल्द बाइपास पर चट्टानों को हटाने के बाद आवाजाही सुचारू करने के लिए कहा गया है.

गौरतबल रहे कि परवाणू-सोलन फोरलेन बरसात के बाद से लगातार पहाड़ियों के दरकने के मामले सामने आ रहे हैं. अब धूप में भी पहाड़ियों से भूस्खलन हो रहा है. इससे लोगों को काफी समस्या आ रही है. हाईवे पर लोग डर के साए में चलने पर मजबूर है. इन पहाड़ियों से कब पत्थर और पत्थर सड़क पर आ जाए. इसका किसी को भी पता नहीं चलता है. इससे लोग काफी परेशान हो गए हैं.

पहले भी कई बार सूखे में पहाड़ियों से पत्थर व मलबा सड़क पर गिर चुका है. वहीं, फोरलेन निर्माता कंपनी इन पहाड़ियों की प्रोटेक्शन करने में भी नाकाम साबित हो रही है. सोमवार सुबह भी कुमारहट्टी-सोलन बायपास पर भारी मात्रा में पहाड़ी से पत्थर व मलबा सड़क पर गिरा है. करीब डेढ़ घण्टे से पत्थर व मलबा नहीं हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खराब होने वाला है मौसम, पांच NH और 259 सड़कें अभी भी बंद

कसौली/सोलन: कालका शिमला नेशनल हाईवे 5 पर बड़ोग बाइपास के पास सड़क पर पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गिरी. इसके चलते बाइपास पर कुमारहट्टी से सोलन की ओर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई है. इन गाड़ियों को कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से डायवर्ट किया गया है. भूस्खलन आज सुबह करीब 7:30 बजे हुआ. गनीमत यह रही कि जिस दौरान सड़क पर पत्थर गिरने शुरू हुए उस समय कोई गाड़ी वहां से नहीं गुजर रही थी. इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं, इस मार्ग से गाड़ियों के मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें सड़क बंद दिखाई दी. इससे मौके पर जाम की समस्या भी बनी.

कई वाहन चालकों को वापस आना पड़ा और फिर कुमारहट्टी-बड़ोग-सोलन सड़क से सोलन जाना पड़ा. इससे कई किलोमीटर चालक वापस आए. वहीं, भूस्खलन की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही फोरलेन निर्माण कर रही कंपनी को भी भूस्खलन के बारे बताया गया और जल्द बाइपास पर चट्टानों को हटाने के बाद आवाजाही सुचारू करने के लिए कहा गया है.

गौरतबल रहे कि परवाणू-सोलन फोरलेन बरसात के बाद से लगातार पहाड़ियों के दरकने के मामले सामने आ रहे हैं. अब धूप में भी पहाड़ियों से भूस्खलन हो रहा है. इससे लोगों को काफी समस्या आ रही है. हाईवे पर लोग डर के साए में चलने पर मजबूर है. इन पहाड़ियों से कब पत्थर और पत्थर सड़क पर आ जाए. इसका किसी को भी पता नहीं चलता है. इससे लोग काफी परेशान हो गए हैं.

पहले भी कई बार सूखे में पहाड़ियों से पत्थर व मलबा सड़क पर गिर चुका है. वहीं, फोरलेन निर्माता कंपनी इन पहाड़ियों की प्रोटेक्शन करने में भी नाकाम साबित हो रही है. सोमवार सुबह भी कुमारहट्टी-सोलन बायपास पर भारी मात्रा में पहाड़ी से पत्थर व मलबा सड़क पर गिरा है. करीब डेढ़ घण्टे से पत्थर व मलबा नहीं हटाया गया है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में फिर खराब होने वाला है मौसम, पांच NH और 259 सड़कें अभी भी बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.