ETV Bharat / state

तमंचा तान ब्रांच मैनेजर से की गई लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - Jhalawar loot case - JHALAWAR LOOT CASE

Jhalawar Police Big Action, झालावाड़ में तमंचा तान फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. साथ ही इस मामले में दो आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जिनसे फिलहाल पूछताछ की जा रही है.

Jhalawar Police Big Action
ब्रांच मैनेजर से की गई लूट का पर्दाफाश (ETV BHARAT Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 15, 2024, 9:16 AM IST

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में गत दिनों दिनदहाड़े तमंचा तानकर फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी शिनाख्त संतोष तंवर पुत्र मोर सिंह (27) निवासी दांगीपुरा और सूरज सोनी पुत्र गोविंद (24) निवासी किला अमरगढ़ थाना कालीपीठ के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इन दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों अकलेरा के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार टेलर ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि वो एक लाख रुपए ग्राहकों से लेकर बाइक से अकलेरा लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में गुवाड़ी पुलिया व मेन रोड के बीच दो बाइक पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका और देसी तमंचा तानकर उससे पैसे लूट ले गए. उसने बताया कि बैग में 1 लाख रुपए, एक टैबलेट और मोबाइल फोन था, जिसे आरोपी लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें - फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action By Jhalawar Police

एसपी तोमर ने बताया कि दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ जरनैल सिंह के सुपरविजन व एसएचओ सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. वहीं, सूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आम्बा का पूरा मध्यप्रदेश बॉर्डर के पाटड़ी जोड़ से घटना में शामिल आरोपी संतोष तंवर और सूरज सोनी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से लूट के माल की बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

झालावाड़. जिले के दांगीपुरा थाना क्षेत्र में गत दिनों दिनदहाड़े तमंचा तानकर फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर से हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी शिनाख्त संतोष तंवर पुत्र मोर सिंह (27) निवासी दांगीपुरा और सूरज सोनी पुत्र गोविंद (24) निवासी किला अमरगढ़ थाना कालीपीठ के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से बताया गया कि इन दोनों आरोपियों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया.

एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों अकलेरा के ब्रांच मैनेजर नरेश कुमार टेलर ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि वो एक लाख रुपए ग्राहकों से लेकर बाइक से अकलेरा लौट रहा था, तभी बीच रास्ते में गुवाड़ी पुलिया व मेन रोड के बीच दो बाइक पर आए चार नकाबपोश बदमाशों ने उसे रोका और देसी तमंचा तानकर उससे पैसे लूट ले गए. उसने बताया कि बैग में 1 लाख रुपए, एक टैबलेट और मोबाइल फोन था, जिसे आरोपी लूट कर फरार हो गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें - फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर दिया लूट की वारदात को अंजाम, शिनाख्त के बाद ऐसे हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - Big Action By Jhalawar Police

एसपी तोमर ने बताया कि दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा व सीओ जरनैल सिंह के सुपरविजन व एसएचओ सत्यनारायण गुर्जर के नेतृत्व में टीम गठित की गई. वहीं, सूचना संकलन व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आम्बा का पूरा मध्यप्रदेश बॉर्डर के पाटड़ी जोड़ से घटना में शामिल आरोपी संतोष तंवर और सूरज सोनी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से लूट के माल की बरामदगी व अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.