कोरबा : शारदा विहार स्थित सामुदायिक केंद्र में एक शादी के कार्यक्रम के दौरान लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 4 से 5 आरोपियों ने दुल्हन के परिवार पर नशीला पदार्थ छिड़ककर घटना को अंजाम दिया.इस दौरान जब दुल्हन ने आरोपियों को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई.आरोपियों ने दुल्हन के पास रखे 50 हजार रुपए समेत 80 हजार के गहनों की लूट की है. घटना के बाद परिजनों को उठाने का प्रयास किया गया. लेकिन वह नींद की आगोश में थे. संभावना है कि लूटपाट करने वाले अज्ञात आरोपियों ने किसी तरह की नशीली दवा का छिड़काव किया था.
''पचास हजार नगद के साथ आरोपी कुछ गहने भी चोरी करके ले गए हैं. उन्हें दुल्हन ने भागते हुए भी देखा है. लूटपाट करने वाले आरोपियों को दुल्हन ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वो उसे धक्का देकर भाग निकले. दुल्हन के साथ झूमाझटकी भी हुई है.'' - अंजोरी बाई, पीड़ित
लूट की घटना हुई है, जांच जारी : इस घटना के संबंध में मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शारदा विहार के सामुदायिक केंद्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. शादी समारोह के दौरान पचास हजार नगद और लगभग 80 हजार रुपए गहने की लूट हुई है. मामले में विवेचना जारी है.
नशीली दवा छिड़कने का है संदेह : जिस जगह में चोरी हुई है, वहां सभी परिजन गहरी नींद में सो रहे थे. इनमें से किसी ने भी लुटेरों को नहीं देखा. जब सभी नींद से उठे तो उनके सिर भारी थे. परिजनों ने संभावना जताई है कि किसी तरह के नशीली दवा का छिड़काव किया गया होगा. जिसकी वजह से ही घटना के दौरान किसी की भी नींद नहीं खुली. हालांकि पुलिस नशीली दवा के इस्तेमाल को नकार रही है.