उन्नाव: जिले में बेखौफ बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर में घुसकर नकाबपोश बनमाशों ने लोगों को बंधक बना कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट भी की. डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने घर में मौजूद सभी लोगों से मारपीट की और सभी को बंधक बनाकर फरार हो गए. सभी डकैतों के भागने पर घर में मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद आस पास के लोग इकट्ठा होकर मौके पर पहुंचे, जहां का नजारा देख सभी ने शोर मचाया तो आगे वाले गांव में ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया.
घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र की है, जहां उन्नाव हरदोई रोड निवासी छुन्ना गुप्ता ने बिल्हौर मार्ग स्थिति ग्राम पंचू पुरवा में सड़क किनारे जमीन लेकर मकान बनवाया था. वहीं, बनी दुकानों में उनका हार्डवेयर का व्यवसाय चलता है, जहां उनका पुत्र प्रियांशु अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है. देर शाम करीब 9 बजे उनके घर की औरतें लाइट न आने के कारण बच्चों और मोहल्ले के व्यक्ति सूरज के साथ बाहर बैठी हुई थी, तभी बाइक सवार करीब 7 नकाब पोश
इसे भी पढ़े-बहराइच में बीसी संचालक से तमंचे की नोक पर 3.5 लाख की लूट, लोहे की राॅड से किया लहूलुहान - Loot in Bahraich
बदमाश वहां पहुंचे और सभी को असलहो के बल पर धमकाते हुए घर के अंदर ले गए और जमकर मारपीट की. इसके बाद नकाबपोस बदमाशो ने महिला पूनम गुप्ता से असलहे के बल पर सेफ, अलमारी की चाबी लेकर लगभग बीस लाख रूपये के सोने चांदी के जेवर और लगभग दो लाख रूपये की नगदी लेकर फरार होने की फिराक में थे.
पुलिस अधीक्षक दिपक भुसर ने बताया, कि डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु कर दी. ग्रामीणों के कब्जे से दोनों डकैती करने वाले बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को बदमाशों के पास से घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. जबकि एक अन्य मोटरसाइकिल गांव के पास से ही बरामद हुई है. पुलिस घटना के सभी बिंदुओ पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़े-मिर्जापुर के चर्चित कैश वैन लूट और हत्याकांड का खुलासा, आरोपी बिहार से गिरफ्तार