अंबाला: अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस में दो युवकों को चाकू मारकर घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि अंबाला से तीन युवक गाड़ी में चढ़े थे और कुछ दूर जाने के बाद उन्होंने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया. ऐसे में बीच-बचाव करने आए युवक पर भी बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया. हालांकि इन सबके बीच कोई वजह नहीं है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह लोग रास्ते में ही गाड़ी में सवार हुए थे. वहीं, जीआरपी अधिकारी का कहना है कि अभी घायल को चंडीगढ़ अस्पताल में दाखिल किया गया है. घायल के बयान पर कार्रवाई की जाएगी.
अंबाला कैंट से निकलने के बाद हुआ हमला: बताया जा रहा है कि हमलावर लूट के इरादे से आए थे. गाड़ी में सवार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही गाड़ी अंबाला में रुकी. तो रॉन्ग साइड से कुछ लोग गाड़ी के अंदर आ गए और गाड़ी चलते ही वह खिड़की के पास जाकर बैठ गए. थोड़ी देर बाद बिना बात के ही युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में दो युवक घायल हो गए. अंबाला सिविल अस्पताल में युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है.
घायल चंडीगढ़ पीजीआई रेफर: घटना मिलते ही जहां आरपीएफ मौके पर पहुंची वहीं, जीआरपी भी अस्पताल में मौके पर पहुंची. लेकिन घायल को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया. थाना जीआरपी के कार्यवाहक एसएचओ राजकुमार ने बताया कि घायल को बराड़ा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया है. तब तक पुलिस पहुंची और घायलों को अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल भेजा गया है. एक की हालत नाजुक है उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है. पीड़ितों के बयान के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी. हमलावरों को पकड़ने की कोशिश जारी है सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, हरियाणा के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत - Horrible Road Accident in Rajasthan