सोनीपत: बहालगढ़ में सांप का खेल दिखाने के बहाने तीन लुटेरे ट्रक ड्राइवर से 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. खबर है कि पहले आरोपियों ने ट्रक ड्राइवर को सांप का खेल दिखाया और उससे सम्मोहित कर उससे 60 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पीड़ित ने मामले कि शिकायत बहालगढ़ थाना पुलिस को दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रक ड्राइवर से 60 हजार रुपये की लूट: यूपी के आजमगढ़ निवासी जितेंद्र ने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर है. 2 फरवरी को वो ट्रक में माल लोड कर हल्द्वानी उत्तराखंड से पंजाब के लिए चला था. जब वो सोनीपत के बहालगढ़ पहुंचा, तो उसका ट्रक खराब हो गया. उसने ट्रक को साइड खड़ा किया और मिस्त्री को ढूढंने लगा. जब वो बहालगढ़ फ़्लाईओवर के नीचे पहुंचा, तो उसे सांप का खेल दिखाने वाले 3 व्यक्ति मिले.
सांप का खेल दिखाने के बाद की लूट: पीड़ित के मुताबिक तीनों आरोपियों ने पहले उसे सांप का खेल दिखाया और फिर उसे सम्मोहित कर उससे पैसे के बारे में पूछा. उसने बताया कि ट्रक में 60 हजार रुपये रखे है. जिसके बाद आरोपियों ने ट्रक में रखे 60 हजार रुपये निकाल लिए और मौके से फरार हो गए. जब उसे होश आया तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. जिसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी.
बहालगढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- ऐशो आराम के लिए बन गए लुटेरे, गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ये भी पढ़ें- करनाल में युवक की हत्या मामला, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार