ETV Bharat / state

कैश लूटकर भाग रहे थे लुटेरे ; पिता पुत्र ने बाइक से बदमाशों का किया पीछा, पोल से टकराई मोटरसाइकिल, पुत्र की मौत - Miscreants looted in Rampur - MISCREANTS LOOTED IN RAMPUR

कोतवाली स्वार क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना (Miscreants looted in Rampur) को अंजाम दिया. पिता-पुत्र को लूटकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा करने के दौरान पीड़ित की बाइक सड़क के किनारे पड़े बिजली के पोल से टकरा गई.

घायल पिता व मृतक पुत्र की फाइल फोटो
घायल पिता व मृतक पुत्र की फाइल फोटो (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 9:41 AM IST

रामपुर : जिले की कोतवाली स्वार क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित पिता पुत्र ने घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का अपनी बाइक से पीछा किया. इस दौरान पिता-पुत्र की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्वार पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, जनपद रामपुर कोतवाली स्वार क्षेत्र के मंडिया निवासी प्रेम सिंह बाइक से अपने पुत्र के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. स्वार रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने पिता पुत्र के पैसे छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्वार की ओर भागने लगे, तभी पिता पुत्र ने भी अपनी बाइक से आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. रसूलपुर के पास पिता पुत्र की बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पुत्र हिमांशु (16) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल पिता को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया.

इस घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली स्वार राजेश कुमार से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में एक्सीडेंट की घटना हुई है, जिसमें पुत्र की मौत हो गई. पिता घायल हैं. लुटेरों का पीछा करते हुए यह घटना हुई है, इस बात से प्रभारी निरीक्षक ने इनकार किया.

रामपुर : जिले की कोतवाली स्वार क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित पिता पुत्र ने घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों का अपनी बाइक से पीछा किया. इस दौरान पिता-पुत्र की बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें पुत्र की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, पिता गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्वार पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा.

जानकारी के मुताबिक, जनपद रामपुर कोतवाली स्वार क्षेत्र के मंडिया निवासी प्रेम सिंह बाइक से अपने पुत्र के साथ कुछ सामान खरीदने के लिए जा रहे थे. स्वार रोड पर बाइक सवार लुटेरों ने पिता पुत्र के पैसे छीन लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश स्वार की ओर भागने लगे, तभी पिता पुत्र ने भी अपनी बाइक से आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. रसूलपुर के पास पिता पुत्र की बाइक सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई, जिसमें प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके पुत्र हिमांशु (16) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और घायल पिता को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया.

इस घटना के बारे में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली स्वार राजेश कुमार से हमने बात की तो उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में एक्सीडेंट की घटना हुई है, जिसमें पुत्र की मौत हो गई. पिता घायल हैं. लुटेरों का पीछा करते हुए यह घटना हुई है, इस बात से प्रभारी निरीक्षक ने इनकार किया.

यह भी पढ़ें : गोंडा में रफ्तार का कहर, दो कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार में लगी आग - road accident in gonda

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद व कुशीनगर में सड़क हादसा ; बकरीद मनाने घर आ रहे परिवार की तीन महिलाओं समेत चार की मौत, टेंपों ने बच्ची को रौंदा - Four killed in road accident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.