ETV Bharat / state

चोरों की अजब करतूतः 6 घरों से लाखों का कैश-आभूषण चुराए...इतना समय था कि पकौड़े तले और मजे से खाए... - Robbers Break Into Noida House

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 23, 2024, 8:37 AM IST

Robbers Break Into Noida House: नोएडा में चोरों के आतंक से लोग परेशान हैं. चोरों ने एक ही सोसाइटी के 6 घरों का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया है. पीड़ितों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.

लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर
लाखों रुपए का सामान ले उड़े चोर (Etv Bharat)

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद हैं, शनिवार को चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 घरों को निशाना बनाया है. सेक्टर 82 पॉकेट 7 सोसाइटी में चोरों ने घर में मेजबानों की तरह एंट्री ली. चोरी ने घर को अपना खुद का घर समझकर पहले खाना बनाया पकोड़े ताले. उसके बाद खाना खाया. जब चोरों की पेट पूजा पूरी हो गई उसके बाद घर में रखे जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इन सभी फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे. उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया.

चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ा
चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ा (ETV Bharat)

चोरों ने सात घरों को बनाया निशाना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी के फ्लैट नंबर 4/13 में रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी ने बताया कि, "वह गुरू पूर्णिमा के अवसर पर परिवार के साथ बाहर गए थे. इसी दौरान रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर के बीच घर का ताला तोडक़र बदमाशों ने लाखों का सामान चुरा लिया. पीड़ितों का दावा है कि रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इसी तरह इसी सोसाइटी में रहने वाले सुधीर, शिखा गुप्ता, भावेंद्र, मनोज झा व शिव जी के फ्लैट में भी चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके में कार का शीशा तोड़ कैश चोरी

फेस टू थाना प्रभारी का कहना है कि, "मामला संज्ञान में आया है. सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद जहां अपना कीमती सामान गंवाकर लोगों का बुरा हाल है. तो पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार कैसे चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फैक्ट्री मालिक को सबक सिखाने के लिए कर्मचारी ने रचा बड़ा प्लान, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में चोरों के हौसले बुलंद हैं, शनिवार को चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक नहीं दो नहीं बल्कि 6 घरों को निशाना बनाया है. सेक्टर 82 पॉकेट 7 सोसाइटी में चोरों ने घर में मेजबानों की तरह एंट्री ली. चोरी ने घर को अपना खुद का घर समझकर पहले खाना बनाया पकोड़े ताले. उसके बाद खाना खाया. जब चोरों की पेट पूजा पूरी हो गई उसके बाद घर में रखे जेवर और कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इन सभी फ्लैट में रहने वाले लोग बाहर गए हुए थे. उसी समय वारदात को अंजाम दिया गया.

चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ा
चोरों ने घर का दरवाजा तोड़ा (ETV Bharat)

चोरों ने सात घरों को बनाया निशाना: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी के फ्लैट नंबर 4/13 में रहने वाले श्रीराम त्रिपाठी ने बताया कि, "वह गुरू पूर्णिमा के अवसर पर परिवार के साथ बाहर गए थे. इसी दौरान रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर के बीच घर का ताला तोडक़र बदमाशों ने लाखों का सामान चुरा लिया. पीड़ितों का दावा है कि रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया. इसी तरह इसी सोसाइटी में रहने वाले सुधीर, शिखा गुप्ता, भावेंद्र, मनोज झा व शिव जी के फ्लैट में भी चोरी हुई है.

यह भी पढ़ें- Delhi Crime: सिविल लाइंस इलाके में कार का शीशा तोड़ कैश चोरी

फेस टू थाना प्रभारी का कहना है कि, "मामला संज्ञान में आया है. सोसाइटी के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा. वहीं, इस वारदात के बाद जहां अपना कीमती सामान गंवाकर लोगों का बुरा हाल है. तो पुलिस चौकसी पर भी सवाल उठ रहे हैं. आखिरकार कैसे चोर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- फैक्ट्री मालिक को सबक सिखाने के लिए कर्मचारी ने रचा बड़ा प्लान, आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.