ETV Bharat / state

कानपुर नए बस अड्डे से 11 रूटों पर रोडवेज बसों का संचालन शुरू, जानिए रूट और टाइमिंग - KANPUR NEW BUS STATAND

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 4:43 PM IST

कानपुर में नए बस अड्डे से बसों का संचालन शुरू हो गया है. परिवहन मंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही कई राज्यों के लिए बसों की घोषणा की.

कानपुर में नए बस अड्डा के शुभारम्भ अवसर पर मौजूद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह.
कानपुर में नए बस अड्डा के शुभारम्भ अवसर पर मौजूद परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह. (Photo Source: Media Cell, Information Department)
परिवहन मंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. (Video Source: Media Cell, Information Department)

कानपुर: शहर और आसपास के 10 अन्य जिलों के लाखों यात्रियों के लिए यह खबर राहत भरी है. अब यात्रियों को अगर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी, भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और हरि के द्वार हरिद्वार की यात्रा करनी है तो कानपुर के विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से ही बसें मिल जाएंगी. सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को नए बस अड्डे की सौगात देकर बड़ी घोषणा कर दी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि कानपुर के नए बस अड्डे से जल्द ही देश के तमाम राज्यों व शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू होगा. अब कानपुर के यात्री दिल्ली व देहरादून भी आराम से जा सकेंगे.

11 रुटों पर 40 बसों का संचालन शुरू: कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (आऱएम रोडवेज) अनिल कुमार ने बताया कि विकास नगर स्थित नए सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 11 रुटों पर 40 बसों का संचालन शुरू हो गया है. जो यात्री गंगा बैराज के रास्ते लख़नऊ जाना चाहते हैं, वो सुबह 5:30 बजे से बस पकड़ सकते हैं. इसी तरह दिल्ली, आगरा, मैनपुरी, अयोध्या धाम के लिए अब यात्रियों क़ो आसानी से बसें मिल जाएंगी. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे बसों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा.

झकरकटी बस अड्डा पर यात्रियों की संख्या घटी: सिग्नेचर सिटी बस अड्डा बन जाने से झकरकटी स्थित बस अड्डा पर यात्रियों की संख्या घट गयीं है. शहर के काकादेव निवासी शिवेश सिंह ने कहा, हमेशा लखनऊ जाने के लिए वो झकरकटी बस अड्डा जाते थे. ऐसे में घर से बस की टाइमिंग से एक घंटा पहले निकलने पड़ता था. पर अब यह पूरा समय बच गया. इसी तरह साकेत नगर निवासी रतनीश जायसवाल ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए विकास नगर से ही बस मिल गयीं, यह बेहतर हो गया.

इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू

  1. कानपुर से आलमबाग वाया गंगा बैराज.
  2. कानपुर-लखनऊ-अयोध्या धाम
  3. कानपुर से मैनपुरी
  4. कानपुर-आगरा वाया मैनपुरी
  5. कानपुर से फर्रुखाबाद
  6. कानपुर से दिल्ली वाया परियर
  7. कानपुर से दिल्ली वाया सुखसैनपुर
  8. कानपुर से दिल्ली वाया मल्लांवा
  9. कानपुर से दिल्ली वाया औसेर
  10. कानपुर से बिधूना
  11. कानपुर से मनावां वाया रसूलाबाद

इसे भी पढ़ें-कानपुर शहर को मिली नए बस अड्डे की सौगात, 11 रुटों पर दौड़ेंगी 40 बसें ह.

परिवहन मंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. (Video Source: Media Cell, Information Department)

कानपुर: शहर और आसपास के 10 अन्य जिलों के लाखों यात्रियों के लिए यह खबर राहत भरी है. अब यात्रियों को अगर प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या, भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी, भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा और हरि के द्वार हरिद्वार की यात्रा करनी है तो कानपुर के विकास नगर स्थित सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से ही बसें मिल जाएंगी. सूबे के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को नए बस अड्डे की सौगात देकर बड़ी घोषणा कर दी है. परिवहन मंत्री ने कहा कि कानपुर के नए बस अड्डे से जल्द ही देश के तमाम राज्यों व शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू होगा. अब कानपुर के यात्री दिल्ली व देहरादून भी आराम से जा सकेंगे.

11 रुटों पर 40 बसों का संचालन शुरू: कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक (आऱएम रोडवेज) अनिल कुमार ने बताया कि विकास नगर स्थित नए सिग्नेचर सिटी बस अड्डा से 11 रुटों पर 40 बसों का संचालन शुरू हो गया है. जो यात्री गंगा बैराज के रास्ते लख़नऊ जाना चाहते हैं, वो सुबह 5:30 बजे से बस पकड़ सकते हैं. इसी तरह दिल्ली, आगरा, मैनपुरी, अयोध्या धाम के लिए अब यात्रियों क़ो आसानी से बसें मिल जाएंगी. जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे-वैसे बसों का संचालन भी बढ़ाया जाएगा.

झकरकटी बस अड्डा पर यात्रियों की संख्या घटी: सिग्नेचर सिटी बस अड्डा बन जाने से झकरकटी स्थित बस अड्डा पर यात्रियों की संख्या घट गयीं है. शहर के काकादेव निवासी शिवेश सिंह ने कहा, हमेशा लखनऊ जाने के लिए वो झकरकटी बस अड्डा जाते थे. ऐसे में घर से बस की टाइमिंग से एक घंटा पहले निकलने पड़ता था. पर अब यह पूरा समय बच गया. इसी तरह साकेत नगर निवासी रतनीश जायसवाल ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए विकास नगर से ही बस मिल गयीं, यह बेहतर हो गया.

इन रूटों पर बसों का संचालन शुरू

  1. कानपुर से आलमबाग वाया गंगा बैराज.
  2. कानपुर-लखनऊ-अयोध्या धाम
  3. कानपुर से मैनपुरी
  4. कानपुर-आगरा वाया मैनपुरी
  5. कानपुर से फर्रुखाबाद
  6. कानपुर से दिल्ली वाया परियर
  7. कानपुर से दिल्ली वाया सुखसैनपुर
  8. कानपुर से दिल्ली वाया मल्लांवा
  9. कानपुर से दिल्ली वाया औसेर
  10. कानपुर से बिधूना
  11. कानपुर से मनावां वाया रसूलाबाद

इसे भी पढ़ें-कानपुर शहर को मिली नए बस अड्डे की सौगात, 11 रुटों पर दौड़ेंगी 40 बसें ह.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.