फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को रोडवेज की एक बेकाबू बस सड़क पर मौत बनकर दौड़ी. रोडवेज की अनियंत्रित बस ने एक कार और एक टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मृतकों में से एक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. जबकि मृतकों में मां-बेटा भी शामिल है.
यह दर्दनाक हादसा फिरोजाबाद के रजावली थाना इलाके में हुआ. तजापुर पुलिस चौकी के पास टूंडला-एटा मार्ग पर रोडवेज की बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर कार को मारी टक्कर, बस में पीछे से टकरा गयी. हादसे में ऑटो ड्राइवर चिलासिनी निवासी मोनू की मौके पर ही मौत हो गई, साथ ही ऑटो में सवार महिला रेणू और उनके 3 साल के बेटे की भी मौत हो गई. इस हादसे में थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर निवासी महिला सपना की भी मौत हो गई, जबकि एक मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है.
घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस के साथ-साथ उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और हादसे के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, मौके पर ही तीन लोगों की मौत हुई थी जो की ऑटो सवार थे जबकि दो लोगों की मौत जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है. घटना के संबंध में एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, एटा-टूण्डला मार्ग पर एक्सीडेंट की सूचना मिलने ही पुलिस मौके पर पहुंची. और हादसे के शिकार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. तीन लोगों की मौके पर मौत हुई थी. बस चालक को हिरासत में ले लिया गया. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है.