ETV Bharat / state

राजसमंद में 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी, मचा हाहाकार - Bus Overturned in Rajsamand - BUS OVERTURNED IN RAJSAMAND

राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस पलट गई. बस में करीब 50 यात्री सवार थे. 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

Bus Overturned in Rajsamand
यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलटी (ETV Bharat Rajsamand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 25, 2024, 4:06 PM IST

राजसमंद: जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में हाइवे 8 के फोरलेन पर सातपालिया मोड के पास 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से एक बारगी हाहाकार मच गया. कई अन्य वाहनों के चालक और आसपास के लोग दौड़कर बचाव के लिए पहुंच गए. बाद में दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए.

पुलिस जवानों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. देवगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों का देवगढ़ अस्पताल में तत्परता से उपचार करवाया. बताया जा रहा है कि 19 लोग घायल हुए हैं. दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि रोडवेज बस डूंगरपुर से जयपुर जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे. हादसे में 19 यात्री घायल हो गए. जिनके हाथ-पैर के साथ शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गए.

पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 30 श्रद्धालु घायल, चारधाम की यात्रा कर घर लौट रहे थे - Bus Accident in Dausa

दुर्घटना की सूचना पर घायलों को तत्काल देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार करवाया जा रहा है. देवगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर व नर्सेज की टीम पहले से अलर्ट थी, जिससे जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया, तो तत्परता से उनका उपचार किया गया. जिन यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं लगी, उनको अन्य बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें: राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से अधिक जख्मी - Road Accident in Dausa

पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को फोरलेन किनारे करते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. यह हादसा करीब साढ़े बारह बजे का बताया जा रहा है. करीब एक से डेढ़ घंटे तक हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. दुर्घटना के कारण को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही है. किसी ने चालक को झपकी आने से हादसा होना बताया है, तो कोई हाइवे पर गाय को बचाने के प्रयास में बस के पलटने का कारण बता रहा है. हालांकि वास्तविकता तो अब पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगी.

दुर्घटना में ये यात्री हुए घायल:

  1. काछबली निवासी 65 वर्षीय अनोपसिंह पुत्र सरदारसिंह
  2. काछबली निवासी 60 वर्षीय कमला पत्नी अनोपसिंह
  3. बारां निवासी 35 वर्षीय धर्मसिंह पुत्र कंकुसिंह
  4. छापली निवासी 30 वर्षीय ममता पत्नी तोलाराम
  5. देवगढ़ निवासी 68 वर्षीय कृष्णा पुत्री सुखलाल
  6. देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सुखलाल पुत्र छोगालाल
  7. केलवा निवासी 50 वर्षीय विमला पत्नी रतनजी
  8. मंडावर निवासी 62 वर्षीय पूरण पुत्र कानजी
  9. पडासली निवासी 47 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रेवतलाल
  10. हवाला, कामलीघाट निवासी 35 वर्षीय भगवान पुत्र मांगूसिंह
  11. देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सत्यपालसिंह पुत्र शिवसिंह
  12. जयपुर निवासी 44 वर्षीय महेश पुत्र तुन्दलराम
  13. देवगढ़ निवासी 22 वर्षीय यश पुत्र राकेश शर्मा
  14. बरार निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री रामलाल
  15. राजसमंद निवासी सोमेश पुत्र अर्जुन
  16. बरार निवासी 42 वर्षीय रामलाल पुत्र कन्हैयालाल

राजसमंद: जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में हाइवे 8 के फोरलेन पर सातपालिया मोड के पास 50 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. हादसे के बाद यात्रियों की चीख-पुकार से एक बारगी हाहाकार मच गया. कई अन्य वाहनों के चालक और आसपास के लोग दौड़कर बचाव के लिए पहुंच गए. बाद में दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर मय जाब्ते के घटनास्थल पर पहुंचे. इस दुर्घटना में 19 लोग घायल हो गए.

पुलिस जवानों, अधिकारियों व ग्रामवासियों ने मिलकर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. देवगढ़ उपखंड अधिकारी अर्चना सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों का देवगढ़ अस्पताल में तत्परता से उपचार करवाया. बताया जा रहा है कि 19 लोग घायल हुए हैं. दिवेर थाना प्रभारी भवानीशंकर ने बताया कि रोडवेज बस डूंगरपुर से जयपुर जा रही थी, जिसमें करीब 50 यात्री सवार थे. हादसे में 19 यात्री घायल हो गए. जिनके हाथ-पैर के साथ शरीर बुरी तरह से जख्मी हो गए.

पढ़ें: मेहंदीपुर बालाजी में श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 30 श्रद्धालु घायल, चारधाम की यात्रा कर घर लौट रहे थे - Bus Accident in Dausa

दुर्घटना की सूचना पर घायलों को तत्काल देवगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार करवाया जा रहा है. देवगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा के नेतृत्व में डॉक्टर व नर्सेज की टीम पहले से अलर्ट थी, जिससे जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया, तो तत्परता से उनका उपचार किया गया. जिन यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं लगी, उनको अन्य बसों के माध्यम से गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें: राजस्थान के दौसा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक की मौत, 24 से अधिक जख्मी - Road Accident in Dausa

पुलिस ने क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त रोडवेज बस को फोरलेन किनारे करते हुए यातायात व्यवस्था बहाल करवाई. यह हादसा करीब साढ़े बारह बजे का बताया जा रहा है. करीब एक से डेढ़ घंटे तक हाइवे पर अफरातफरी का माहौल बना रहा. दुर्घटना के कारण को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही है. किसी ने चालक को झपकी आने से हादसा होना बताया है, तो कोई हाइवे पर गाय को बचाने के प्रयास में बस के पलटने का कारण बता रहा है. हालांकि वास्तविकता तो अब पुलिस की जांच में ही सामने आ पाएगी.

दुर्घटना में ये यात्री हुए घायल:

  1. काछबली निवासी 65 वर्षीय अनोपसिंह पुत्र सरदारसिंह
  2. काछबली निवासी 60 वर्षीय कमला पत्नी अनोपसिंह
  3. बारां निवासी 35 वर्षीय धर्मसिंह पुत्र कंकुसिंह
  4. छापली निवासी 30 वर्षीय ममता पत्नी तोलाराम
  5. देवगढ़ निवासी 68 वर्षीय कृष्णा पुत्री सुखलाल
  6. देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सुखलाल पुत्र छोगालाल
  7. केलवा निवासी 50 वर्षीय विमला पत्नी रतनजी
  8. मंडावर निवासी 62 वर्षीय पूरण पुत्र कानजी
  9. पडासली निवासी 47 वर्षीय ओमप्रकाश पुत्र रेवतलाल
  10. हवाला, कामलीघाट निवासी 35 वर्षीय भगवान पुत्र मांगूसिंह
  11. देवगढ़ निवासी 73 वर्षीय सत्यपालसिंह पुत्र शिवसिंह
  12. जयपुर निवासी 44 वर्षीय महेश पुत्र तुन्दलराम
  13. देवगढ़ निवासी 22 वर्षीय यश पुत्र राकेश शर्मा
  14. बरार निवासी 18 वर्षीय खुशी पुत्री रामलाल
  15. राजसमंद निवासी सोमेश पुत्र अर्जुन
  16. बरार निवासी 42 वर्षीय रामलाल पुत्र कन्हैयालाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.