जयपुर. राजधानी के गुर्जर की थड़ी अंडरपास के पास सड़क में हुए गड्ढे को ठीक होने में करीब 7 से 10 दिन का समय लगेगा. ऐसे में गुर्जर की थड़ी से गोपालपुरा की ओर जाने वाली सड़क को बंद रखा जाएगा. हालांकि आमजन की आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था रहेगी. वहीं जयपुर विकास प्राधिकरण के इंजीनियर्स अब तक भी सड़क धसने के कारणों का पता नहीं लगा पाए हैं.
जयपुर के मुख्य मार्ग में शामिल गुर्जर की थड़ी अंडरपास के नजदीक गुरुवार को अचानक सड़क धंस गई. गनीमत रही कि यहां कोई हादसा नहीं हुआ. घटना के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त सड़क पर आम लोगों की आवाजाही बंद करते हुए सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि जब जेडीए ने यहां काम शुरू किया तो मिट्टी खिसकने के कारण ये गड्ढा करीब ढाई मीटर चौड़ा और डेढ़ मीटर गहरा हो गया.
जेडीए एक्सईएन ऋषिकेश मीणा ने बताया कि गुर्जर की थड़ी अंडरपास के पास अचानक सड़क धंस गई थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद जेडीए टीम ने मौके पर पहुंच जांच शुरू की. हालांकि अब तक वहां किसी तरह का लीकेज या कमी नहीं मिली है और न ही सड़क धंसने के कारण का पता चल पाया है. पूर्व में आई बारिश से मिट्टी का कटाव होना, इसका कारण माना जा सकता है.
इसे भी पढ़ें : जयपुर एयरपोर्ट को तीसरी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - Email to Bomb Jaipur Airport
ठीक होने में लगेंगे 7 से 10 दिन : मीणा ने बताया कि फिलहाल क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया है, लेकिन गड्ढा गहरा होने की वजह से इसे ठीक करने में तकरीबन 7 से 10 दिन लगेंगे. तब तक ट्रैफिक का डायवर्सन करते हुए क्षतिग्रस्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की गई है. उधर, गोपालपुरा बायपास व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन गोयल ने पहले भी इस तरह की घटनाओं का हवाला देते हुए जिम्मेदारों की जवाबदेही तय होने की बात कही है.
वैकल्पिक मार्ग बनाया गया : बता दें कि जब तक क्षतिग्रस्त सड़क ठीक नहीं होती तब तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर गुर्जर की थड़ी अंडरपास से निकलने वाली सड़क को गुर्जर की थड़ी चौराहे से जोड़ा गया है. इसी तरह गोपालपुरा बाइपास से गुर्जर की थड़ी अंडरपास की ओर जाने वाली सड़क को रिद्धि-सिद्धि चौराहे से आने वाले मार्ग से जोड़ दिया गया है, ताकि आम जनता को आवाजाही में परेशानी न हो.