खूंटी: जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के केतारी मोड़ के समीप सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आगजनी कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. देर रात खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से आधे किमी की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. शिव कुमार साहू कंस्ट्रक्शन के द्वारा केतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ तक 11 किमी सड़क का निर्माण 4.75 करोड़ की लागत से हो रहा है. आगजनी की घटना में सोएल कॉमपेक्टर (रोड रोलर) गाड़ी पूरी तरह जल गई. पेवर मशीन और टेंडम में भी आग लगाई गई, लेकिन ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हो सका. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
दरअसल, केतारी मोड़ से सोनपुरगढ़ तक कुल 11 किमी सड़क निर्माण का काम चल रहा है. आज सड़क पर अलकतरा बिछाया जाना था. जिसके लिए सोएल कॉम्पेक्टर, पेवर मशीन और टेंडम मशीन लगाई गई थी. लेकिन देर रात गाड़ियों को आग लगा दिया गया. एजेंसी के मैनेजर अरविंद कुमार प्रजापति ने बताया कि जब सुबह चार बजे एजेंसी के कर्मचारी समान लेकर सड़क पर तारकोल बिछाने जा रहे थे लोगों ने देखा कि गाड़ियों को आग लगा दिया गया है.
सूचना पर एजेंसी ने तोरपा पुलिस को जानकारी दी. मौके पर तोरपा, खूंटी और मुरहू पुलिस पहुंची और जांच शुरू की. वहीं, घटनास्थल के पीछे रहने वाले स्थानीय ने बताया कि रात दो बजे टायर फटने की आवाज सुनकर बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी जल रही है.
एसपी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क निर्माण कार्य में लगी गाड़ियों में आगजनी की घटना हुई है. उन्होंने बताया कि पहले से ही यह क्षेत्र पीएलएफआई के कब्जे वाला रहा है. इसलिए पीएलएफआई द्वारा घटना को अंजाम दिया है, इससे इंकार नहीं किया जा सकता है. एसपी का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इस आगजनी घटना के पीछे नक्सली संगठन है या किसी अपराधियों का हाथ है. जल्द ही इस घटना में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में चुनाव के बीच लातेहार में उग्रवादियों ने मचाया उत्पात, पांच हाइवा को फूंका
ये भी पढ़ें: लातेहार में अपराधियों ने फैलाई दहशत, कोयला लदे हाइवा में लगाई आग