खैरथल-तिजारा : जिले के हरसोली थाना क्षेत्र में कुमपुर गांव के पास सोमवार सुबह टेम्पो को बचाने के प्रयास में एक पिकअप पलट गई, जिससे 40 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. ये मजदूर हरसोली से आगे कुमपुर गांव के खेत में प्याज की पौध लगाने जा रहे थे. घायलों में महिलाओं को ज्यादा चोट आई है. मजदूरों को उपचार के लिए हरसोली के सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें अलवर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. घटना की सूचना मिलते ही हरसोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.
ये हुईं घायल : हरसोली चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि कुमपुर गांव के पास पिकअप चालक ने सामने से आ रहे टेम्पो को बचाने की कोशिश में पिकअप पलट गई. पिकअप में खैरथल से करीब 50 मजदूर प्याज की पौध लगाने के लिए कुमपुर गांव जा रहे थे. मजदूरों में महिलाएं ज्यादा थीं, इस कारण घायलों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. घायल हुई महिलाएं खैरथल की रहने वाली हैं और खेतों में मजदूरी का कार्य करती हैं. घायलों में जुबेदा (22), अनीता (35), पूनम (35), वर्षा मीणा (37), आशा (40), सुनीता (35), धर्मावती (60), पिंकी (18), सावित्री देवी (60), बबीता (18), विमलेश (24), कविता उमर (42), नन्ही (50), नजमीन (40), राजीव (45), सविता (35) गंभीर रूप से घायल हो गईं.
पढ़ें. चूरू में भीषण सड़क हादसा, बाइक पर पलटा लकड़ियों से भरा ट्रक, तीन युवकों की मौत
यह हादसा हरसोली से कुछ दूरी पर स्थित कुमपुर रोड पर हुआ. पिकअप ने दो बार पलटी खाई, इस कारण महिलाओं को ज्यादा चोटें आईं. घायलों में एक ही परिवार की कुछ महिलाएं शामिल हैं. हालांकि, पिकअप चालक को ज्यादा चोट नहीं आई. सभी घायलों को उपचार के लिए अलवर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.