पटना: बिहार के पटना गया फोरलेन पर पुनपुन थाना क्षेत्र के सम्मनचक गांव के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां स्कॉर्पियो में विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो ने टक्कर मार दी, जिससे स्कॉर्पियो सवार दो पिंडदानी जख्मी हो गए. पिंडदानी की पहचान आरा के रामजी सिंह के रूप में की गई है. घायल पिंडदानी को इलाज के लिए मसौढ़ी रेफरल अस्पताल भेजा गया है.
पिंडदानी का फटा सिर: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पटना गया फोरलेन से आरा के रहने वाले राम जी सिंह अपने परिवार के साथ पुनपुन नदी के घाट पर पिंडदान करने गए थे. उसके बाद वो स्कॉर्पियो से गया विष्णुपद पिंडदान करने के लिए जा रहे थे. इस दौरान पुनपुन थाना क्षेत्र के फोरलेन पर सम्मनचक गांव के पास तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो चालक ने स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे स्कार्पियो सवार रामजी सिंह का सिर फट गया. दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
'पूर्वजों के आशीर्वाद ने बचाया': जानकारी के अनुसार ऑटो चालक टुनटुन कुमार पोठही का रहने वाला है जो शराब पीकर ऑटो चला रहा था. इसी कारण घटना हुई है. घटना की सूचना पुनपुन थाना के पुलिस को दी गई. पुनपुन थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जख्मी पिंडदानी रामजी सिंह ने कहा कि आज उनके पूरे परिवार की जान जाते-जाते बची है. जिस रफ्तार में गाड़ी जा रही थी कुछ भी घटना हो सकती थी, उन्हें उनके पूर्वजों के आशीर्वाद ने जान बचा लिया है.
"अपने पूर्वजों की आत्मा के शांति के लिए पिंडदान करने के लिए सबसे पहले पुनपुन गए थे और उसके बाद गया जा रहे थे. इस दौरान एक शराब के नशे में ऑटो चालक तेज रफ्तार से आ रहा था और उसने टक्कर मार दी. हालांकि पूरे परिवार की जान बच गयी. जिस रफ्तार में गाड़ी थी बड़ी घटना हो सकती थी. पूर्वजों के आशीर्वाद ने हमलोगों को बचा लिया." -रामजी सिंह, पिंडदानी, आरा
ये भी पढ़ें :
पटना एम्स-दीघा एलिवेटेड रोड पर भीषण सड़क हादसा, तीन युवकों की मौत, दो अस्पताल में भर्ती
पटना के बाढ़ में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और ट्रक की टक्कर में 6 की मौत, 5 की हालत गंभीर
पटना में डिवाइडर से टकरायी कार, बाइक को मारी टक्कर, भागने के दौरान 5 को रौंदा, तीन की मौत