ETV Bharat / state

दीपावली से पहले मातम: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस पर सड़क हादसा; पति-पत्नी और साली की मौत

एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 90 पर तेज रफ्तार ट्रक में बाइक सवारों को मारी टक्कर, फतेहाबाद में रहने वाली दो महिलाओं समेत तीन की मौत.

Photo Credit- ETV Bharat
मैनपुरी में सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं समेत तीन की मौत (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 7:34 PM IST

मैनपुरी: जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 90 पर उस समय तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में फतेहाबाद में रहने वाली बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक अन्य व्यक्ति की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये तीनों पति-पत्नी और साली थे.

जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंचे. दो परिवारों में आकस्मिक हुई मौतों से मातम फैल गया है. सड़क हादसा करहल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 90 पर हुआ. पुलिस के अनुसार, बुधवार को आगरा फतेहाबाद थाना क्षेत्र डौकी गांव वाजिदपुर निवासी युवक धनपत सिंह, अपनी पत्नी पुष्पा और अपनी साली गुड्डी देवी के साथ बाइक पर सवार होकर सैफई में भर्ती साले को देखने के लिए जा रहे थे.

जैसे ही दोपहर में बाइक करहल थाना क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन 90 के पास पहुंची, वहां पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. हादसे में तीनों की हालत गंभीर हो गई. जानकारी मिलते ही एक्सप्रेसवे पर तैनात कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने एंबुलेंस को बुलाकर तीनों घायलों को उपचार के लिए भेज दिया.

सैफई पहुंचने पर तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सैफई में भर्ती मरीज के परिजनों ने इनकी पहचान कर ली. इसके बाद हादसे की सूचना परिजनों को दी गई. तीनों के शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया. त्योहार से पहले परिवार में तीन लोगों की मौत से परिवार को लोग सदमे में है.

ये भी पढ़ें- यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर; योगी सरकार खर्च करेगी 1,890 करोड़ रुपए

मैनपुरी: जनपद मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 90 पर उस समय तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में फतेहाबाद में रहने वाली बाइक सवार दो महिलाओं सहित एक अन्य व्यक्ति की सैफई में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये तीनों पति-पत्नी और साली थे.

जानकारी पर परिजन अस्पताल पहुंचे. दो परिवारों में आकस्मिक हुई मौतों से मातम फैल गया है. सड़क हादसा करहल थाना क्षेत्र से गुजरने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइलस्टोन 90 पर हुआ. पुलिस के अनुसार, बुधवार को आगरा फतेहाबाद थाना क्षेत्र डौकी गांव वाजिदपुर निवासी युवक धनपत सिंह, अपनी पत्नी पुष्पा और अपनी साली गुड्डी देवी के साथ बाइक पर सवार होकर सैफई में भर्ती साले को देखने के लिए जा रहे थे.

जैसे ही दोपहर में बाइक करहल थाना क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन 90 के पास पहुंची, वहां पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनको रौंद दिया. हादसे में तीनों की हालत गंभीर हो गई. जानकारी मिलते ही एक्सप्रेसवे पर तैनात कर्मचारी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने एंबुलेंस को बुलाकर तीनों घायलों को उपचार के लिए भेज दिया.

सैफई पहुंचने पर तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. सैफई में भर्ती मरीज के परिजनों ने इनकी पहचान कर ली. इसके बाद हादसे की सूचना परिजनों को दी गई. तीनों के शव देखते ही परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए इटावा भेज दिया. त्योहार से पहले परिवार में तीन लोगों की मौत से परिवार को लोग सदमे में है.

ये भी पढ़ें- यूपी में दिवाली पर 1.86 करोड़ परिवारों को मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर; योगी सरकार खर्च करेगी 1,890 करोड़ रुपए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.