साहिबगंज: जिले के बरहड़वा-फरक्का मुख्य पथ पर दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो गई. जिसमें दोनों ट्रकों के चालक और खलासी घायल हो गए हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. ग्रामीणों ने ट्रकों में फंसे दोनों चालकों और खलासी को काफी मशक्कत से बाहर निकाला और तत्काल इलाज के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है.
छाई लोड ट्रक से स्टोन चिप्स लोड ट्रक की हुई भिड़ंतःयह घटना बुधवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार एनटीपीसी का राख लेकर एक ट्रक पश्चिम बंगाल से आ रहा था और बरहड़वा की ओर जा रहा था. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. दोनों ट्रकों का आगे का हेड बुरी तरह से पिचक गया. फिलहाल दोनों ट्रकों के चालक और खलासी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. हालांकि अब तक घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस के अनुसार ओवरलोडिंग की वजह से हुई दुर्घटनाः उधर, मामले की सूचना मिलते ही बरहड़वा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस की जांच पाया गया कि को दोनों ट्रक ओवरलोड थे. एक ट्रक में राख था तो दूसरे में स्टोन चिप्स लोड था. पुलिस के अनुसार हादसा ओवरलोड की वजह से हुई है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ओवरलोडिंग पर होगी कार्रवाई-डीटीओः वहीं डीटीओ विष्णुदेव कच्छप ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. ओवरलोड वाहनों के परिचालन के मामले में कार्रवाई की जाएगी. खनन टास्क फोर्स में सभी थाना को निर्देश दिया गया है कि कोई वाहन ओवरलोड दिखे तो उसपर कानूनी कार्रवाई जरूर करें. जिले में अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
Road Accident In Sahibganj: रोड एक्सीडेंट में दो युवक की मौत, तीन जख्मी