रेवाड़ी: धारूहेड़ा क्षेत्र में द्वारकाधीश सोसाइटी के पास कार अनबैलेंस होकर डिवाइडर किनारे लगे रेलिंग से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई. मृतक कार चालक की पहचान खालिद (26 वर्षीय) के रूप में हुई जो नूंह जिले जमालपुर गांव का रहने वाला था. खालिद के पिता मोहम्मद जमाल खान महेंद्रगढ़ में डीएसपी के पद पर तैनात हैं. खालिद उनका छोटा बेटा था.
रेवाड़ी में सड़क हादसा: महेंद्रगढ़ में तैनात डीएसपी मोहम्मद जमाल खान के बेटे की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक खालिद खान महज 26 वर्ष का था और अपनी कार से भिवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर आ रहा था. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही रेवाड़ी जिले में आसपास क्षेत्र के पुलिस के आला अधिकारी नागरिक अस्पताल पहुंचे. एसपी गौरव राज पुरोहित घटनास्थल व नागरिक अस्पताल में पहुंचे.
डीएसपी के बेटे की मौत: 75 फीट रोड पर द्वारिकाधीश के निकट खालिद की कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर के बीच में लगी रेलिंग कार व उनके शरीर के आर पार हो गई. जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम हुआ. डीएसपी मोहम्मद जमाल खान लंबे समय तक रेवाड़ी में भी रहे थे. जैसे ही ये सूचना शहर के लोगों को मिली तो बड़ी संख्या में लोग नागरिक अस्पताल में पहुंच गए.
कार का संतुलन बिगड़ने से हादसा: भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और मोहम्मद जमाल खान को ढाढस बंधाया. वहीं रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित भी नागरिक अस्पताल पहुंचे और डीएसपी से मुलाकात कर उनको सांत्वना दी. रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया गया है कि खालिद की 1 महीने बाद शादी होनी थी. खालिद के दो भाई और दो बहनें भी हैं. सबसे छोटा खालिद था. रेवाड़ी जिले में लंबे समय से खालिद के पिताजी डीएसपी के पद पर तैनात थे. फिलहाल वो करनाल के बाद महेंद्रगढ़ में ड्यूटी पर थे.