रामपुर: कोतवाली मिलक क्षेत्र में देर रात तेज रफ्तार बजरी से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी. इससे चार लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही तुरंत उप जिलाधिकारी, सीओ और कोतवाल घटनास्थल पर पहुंचे. चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.
साथ ही जो घायल थे उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. ये लोग मुरादाबाद के एक समारोह में शामिल होकर अपने गांव मीरगंज लौट रहे थे. तभी रास्ते में मिलक क्षेत्र में हादसा हो गया.
घटना मिलक क्षेत्र के धरमपुरा बाईपास पर देर रात हुई. ट्रैक्टर में लगभग 20 लोग सवार थे. हादसे में मारे गए चारों लोग ट्रैक्टर पर ही सवार थे. बाकी 16 लोग घायल हो गए. हादसे में जान गंवाने वालों में तीन महिलाएं हैं.
मरने वालों की पहचान सावित्री उम्र 30 वर्ष, कविता उम्र 14 वर्ष, रामवती उम्र 45 वर्ष और रवि यादव उम्र 16 साल के रूप में हुई है. ये सभी लोग बरेली के मीरगंज के हल्दी खुर्द गांव के रहने वाले थे और मुरादाबाद के एक समारोह में गए थे.
मुरादाबाद के समारोह से सभी लोग वापस अपने गांव मीरगंज हल्दी खुर्द जा रहे थे, तभी रास्ते में मिलक के पास हादसा हो गया. सूचना मिलते ही तुरंत उपजिलाधिकारी घटना स्थल पहुंचे. राहत और बचाव कार्य करके घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों का हाल जाना. मृतक के परिजन गनेंद्र कुमार ने बताया सभी लोग मीरगंज से छोचक लेकर मुरादाबाद के दलपतपुर के भोजपुरी गांव गए थे. वहां से लौटते वक्त यह घटना हुई.
ये भी पढ़ेंः खड़े ट्रक से भिड़े बाइक सवार, दो दोस्तों की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर