पटना: बिहार के पटना में तेज रफ्तार स्कूली बस ने एक महिला को कुचल दिया. सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. महिला अपनी बेटी का दवा लाने के लिए घर से निकली थी. इसी दौरान तेज रफ्तार की बस ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई. घटना पटना के दीघा थाना क्षेत्र स्थित कुर्जी पुल के पास की है. स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया और आगजनी की. हालांकि मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गई है.
पटना में सड़क हादसे में महिला की मौत: मृत महिला की पहचान मस्जिद गली की रहने वाली फूल कुमारी के रूप में की गई है. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर ही आगजनी कर रोड जाम कर दिया. वहीं स्कूल बस में तोड़फोड़ भी की गई है.
"एक्सीडेंट की घटना हुई है जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. मामले को शांत कराया जा रहा है. किसी तरह परिजनों को समझा बूझाकर मामले को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है." -बृजेश कुमार, दीघा थाना प्रभारी
बेटी की दवा लाने गई थी बाजार: मृत महिला फूल कुमारी अपनी दिव्यांग बच्ची की दवा लाने जा रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. मृत महिला फूल कुमारी की गोतनी कल्पना रंजन ने बताया कि अपनी दिव्यांग बेटी का दवा लाने जा रही थी. इस दौरान स्कूली बस में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला की मौत हो गई. वहीं मृत महिला की बेटी ने आरोप लगाया है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी. वहीं उसने सरकार से यह भी गुहार लगाई है कि मुआवजा जल्द से जल्द मिलनी चाहिए.
ये भी पढ़ें
OMG! सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया बाइक सवार, घटनास्थल पर ही मौत, देखें वीडियो
नालंदा में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत.. दुर्गा पूजा का मेला देखकर घर लौट रहे थे सभी
दशहरा की खुशियां मातम में बदली, मेला देखकर घर लौट रहे पिता-पुत्र की सड़क दुर्घटना में मौत
बांका में मॉर्निंग वॉक पर निकली महिला की सड़क हादसे में मौत, ऑटो-बाइक की टक्कर में 7 घायल