पटना: राजधानी पटना में अटल पथ पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. डिवाइडर भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरायी: यह हादसा अटल पथ स्थित पानी टंकी फुट ओवर ब्रिज के पास हुआ है. स्थानीय लोगों के मुताबिक कार की स्पीड काफी तेज थी. चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई. कार में सवार सभी लोग घायल हैं.
पटना में अटल पथ पर कार पलटी: बताया जाता है कि कार में पांच लोग सवार थे. इस हादसे में सभी लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक शख्स की मौत की खबर है. एक युवक की कमर में छड़ घुस गया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. हालांकि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक शख्स की मौत: वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पाटलिपुत्र, शास्त्रीनगर, एसके पुरी और सचिवालय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से बाहर निकाला. घायलों को स्थानीय रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम हर्ष बताया जा रहा है. वह सीतामढ़ी जिले का रहने वाला था और पटना के इंद्रपुरी में रहता था.
ये भी पढ़ें:
पटना के मरीन ड्राइव पर तेज रफ्तार का कहर, थार चालक के सीने में घुसा लोहे का रॉड, एक की मौत
पटना में ब्रेक फेल होने से ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 4 की घटनास्थल पर मौत, 2 गंभीर