ETV Bharat / state

जनकपुर से प्रयागराज गंगा स्नान करने गए परिवार के साथ एमपी के सीधी में हादसा, दो लोगों की मौत - गंगा स्नान

Road accident in MP Sidhi यूपी के प्रयागराज से जनकपुर लौट रहा परिवार सीधी में हादसे का शिकार हो गया. कार और ट्रक की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. बरमबाबा टिकरी के पास यह दुर्घटना हुई. Janakpur family died

Road accident in MP Sidhi
एमपी के सीधी में हादसा
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 19, 2024, 3:42 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 6:21 PM IST

एमपी के सीधी में हादसा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/सीधी: जनकपुर का सोनी परिवार प्रयागराज में गंगा स्नान करने गया था. पूरा परिवार गंगा स्नान कर लौट रहा था तभी रविवार रात सीधी के पास उनकी कार हादसे की चपेट में आ गई. बरम बाबा के पास नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर चारों घायलों को एमपी के शहडोल जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

रविवार की रात हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार रात को कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में कुल आठ लोग सवार थे जिसमें गोकुल सोनी और शिव बालक सोनी की मौके पर मौत हो गई.

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल: इस हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. धायलों में धीरेंद्र सोनी, गोपाल सोनी, मोनू और सनी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची सीधी पुलिस ने मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला. इसके साथ ही घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद सभी घायलों को शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार में मातम: सीधी पुलिस ने जनकपुर से सोनी परिवार से संपर्क कर हादसे की सूचना दी. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद से पूरे सोनी परिवार में गम का माहौल है. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. हादसे के बाद पुलिस इस पूरे केस की जांच में जुट गई है.

बलरामपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत

बीजापुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर में टक्कर, चार लोगों की मौत

Bharatpur Janakpur Road: भरतपुर जनकपुर की 2 किमी सड़क में 100 गड्ढे, हाल देखकर खुद हो जाएंगे बेहाल!

एमपी के सीधी में हादसा

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर/सीधी: जनकपुर का सोनी परिवार प्रयागराज में गंगा स्नान करने गया था. पूरा परिवार गंगा स्नान कर लौट रहा था तभी रविवार रात सीधी के पास उनकी कार हादसे की चपेट में आ गई. बरम बाबा के पास नेशनल हाईवे पर कार की टक्कर ट्रक से हो गई. जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. इस दुर्घटना में चार लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. घायलों को पहले सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत में सुधार नहीं होने पर चारों घायलों को एमपी के शहडोल जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

रविवार की रात हुआ हादसा: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रविवार रात को कार और ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में कुल आठ लोग सवार थे जिसमें गोकुल सोनी और शिव बालक सोनी की मौके पर मौत हो गई.

हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल: इस हादसे में कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. धायलों में धीरेंद्र सोनी, गोपाल सोनी, मोनू और सनी शामिल हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची सीधी पुलिस ने मृतकों के शव को कार से बाहर निकाला. इसके साथ ही घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सीधी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन हादसे में घायल लोगों की हालत गंभीर बनी हुई थी. जिसके बाद सभी घायलों को शहडोल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

परिवार में मातम: सीधी पुलिस ने जनकपुर से सोनी परिवार से संपर्क कर हादसे की सूचना दी. दुर्घटना की खबर मिलने के बाद से पूरे सोनी परिवार में गम का माहौल है. परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. हादसे के बाद पुलिस इस पूरे केस की जांच में जुट गई है.

बलरामपुर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और हेल्पर की मौके पर मौत

बीजापुर में बड़ा सड़क हादसा, पिकअप और ट्रेलर में टक्कर, चार लोगों की मौत

Bharatpur Janakpur Road: भरतपुर जनकपुर की 2 किमी सड़क में 100 गड्ढे, हाल देखकर खुद हो जाएंगे बेहाल!

Last Updated : Feb 19, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.