मधुबनी: बिहार के मधुबनी में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां हाई स्पीड मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी, जिससे बाइक सवार दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि एक घायल है. घटना रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर नहर पुल की है.
सड़क हादसा में दो की मौत: मिली जानकारी के अनुसार एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे. बाइक चालक बाइक को तेज से भगा कर ला रहा था, जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सीधे जाकर नहर में गिरी. गिरने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े-दौड़े पहुंचे तो देखा कि ऊपर से गिरने की वजह से दो युवकों की मौत चुकी है, वहीं तीसरा युवक बुरी तरह से घायल है और बेहोश हो गया है.
सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम: घायल को तुरंत ही स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि नहर, राजनगर थाना और रहिका थाना के बीच में पड़ता है, लेकिन संबंधित थाना को घटना की सूचना नहीं दी गई, जिस कारण पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. मौत की खबर पास के गांव में रहने वाले मृतक के रिश्तेदार को मिली तो उसने मृतक के परिजनों को जानकारी दी.
शव को अपने साथ ले गए परिजन: घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया. वह घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए. लोगों को यह नहीं पता लग सका कि बाइक मधुबनी से क्लुआही की ओर जा रही थी या क्लूआही से मधुबनी की ओर जा रही थी, लेकिन इस भीषण सड़क हादसे के बाद इलाके का माहौल भी गमगीन हो गया है.
ये भी पढ़ें :-
औरंगाबाद में सेवानिवृत्त शिक्षक की सड़क हादसे में मौत, अनियंत्रित बाइक ने मारी टक्कर
कंटेनर और कार की आमने-सामने की टक्कर, पिता और पुत्री की मौत, 3 लोग घायल