ETV Bharat / state

यूपी में रफ्तार का कहर: लखनऊ पेट्रोल पंप कर्मचारी समेत दो की मौत, हमीरपुर में रिटायर्ड दारोगा की मौत - LUCKNOW ROAD ACCIDENT

लखनऊ और हमीरपुर में सड़क हादसे में रिटायर्ड दारोगा, पेट्रोल पंप कर्मचारी समेत तीन लोगों की मौत हो गयी.

ETV Bharat
सड़क हादसे में पेट्रोल पंपकर्मी की मौत (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 22, 2024, 8:07 PM IST

Updated : Dec 22, 2024, 9:01 PM IST

लखनऊ/हमीरपुर: लखनऊ में शनिवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे पेट्रोल पम्प कर्मी की बाइक को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ में रविवार को डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मनोज की भी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया.

शनिवार देर रात लखीमपुर खीरी निवासी पेट्रोल पंप कर्मी गौतम की बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह छिटककर कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी चालक कार लेकर भाग निकला. पुलिस ने गौतम को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौतम के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के चौराहे पर डाले की टक्कर से बाइक सवार मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्कामुक्की भी की गई. काफी देर बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हमीरपुर में रिटायर्ड दारोगा की बाइक खड़ी क्रेन में टकराई, मौत: जसपुरा थानाक्षेत्र के झंझरीपुरवा निवासी रिटायर्ड दारोगा भीमराज सिंह (65), टेढ़ा गांव निवासी रिश्तेदार मदन सिंह (60) को साथ लेकर बाइक से कस्बे में महाराजा सुमेरदेव खंगार की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जब यह वापस गांव जा रहे थे, तभी पंधरी गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी क्रेन मशीन से उनकी बाइक टकरा गई. इससे रिटायर्ड दारोगा भीमराज सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि मदन सिंह घायल हो गए. (Hamirpur Road Accident)

लखनऊ/हमीरपुर: लखनऊ में शनिवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहे पेट्रोल पम्प कर्मी की बाइक को बेकाबू कार ने टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं, लखनऊ में रविवार को डाले ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार मनोज की भी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया.

शनिवार देर रात लखीमपुर खीरी निवासी पेट्रोल पंप कर्मी गौतम की बाइक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद वह छिटककर कर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आरोपी चालक कार लेकर भाग निकला. पुलिस ने गौतम को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौतम के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है. एडीसीपी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बीकेटी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव के चौराहे पर डाले की टक्कर से बाइक सवार मनोज की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. आक्रोशित लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस से धक्कामुक्की भी की गई. काफी देर बाद पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हमीरपुर में रिटायर्ड दारोगा की बाइक खड़ी क्रेन में टकराई, मौत: जसपुरा थानाक्षेत्र के झंझरीपुरवा निवासी रिटायर्ड दारोगा भीमराज सिंह (65), टेढ़ा गांव निवासी रिश्तेदार मदन सिंह (60) को साथ लेकर बाइक से कस्बे में महाराजा सुमेरदेव खंगार की जयंती कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद जब यह वापस गांव जा रहे थे, तभी पंधरी गांव के निकट सड़क किनारे खड़ी क्रेन मशीन से उनकी बाइक टकरा गई. इससे रिटायर्ड दारोगा भीमराज सिंह की मौके पर मौत हो गई, जबकि मदन सिंह घायल हो गए. (Hamirpur Road Accident)

यह भी पढ़ें - यूपी में रफ्तार का कहर: फर्रुखाबाद में दो युवकों और झांसी में शिक्षक की मौत - ROAD ACCIDENT IN UP

इसे भी पढ़ें - तेरहवीं संस्कार से लौट रहे बाइक सवारों को लोडर ने मारी टक्कर, तीन की मौत - RAEBARELI ACCIDENT NEWS

Last Updated : Dec 22, 2024, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.