लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव थाना अंतर्गत लखनऊ सीतापुर नेशनल हाईवे पर देर रात तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइड्रॉ में जा घुसी. हादसे में कार सवार औरैया जिले के नवीन व सौरव की दर्दनाक मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने कार को काटकर दोनों शवो को बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कार सवार लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रहे थे. पुलिस मृतकों के परिजनों को इस घटना की जानकारी दे दी है.
राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामला मडियाव थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ सीतापुर नेशनल हाईवे का है, जहां देर रात औरैया निवासी 27 वर्षीय नवीन और 28 वर्षीय सौरव लखनऊ से सीतापुर की तरफ जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार होंडा सिटी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाईड्रा वाहन में घुस गई. हादसा इतना दर्दनाक था, कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कार को काटकर दोनों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीएफओ ( चीफ फायर ऑफिसर) मंगेश कुमार ने बताया, फायर स्टेशन बक्शी तालाब के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की PS मड़ियांव खदरी के पास दो गाड़ियों में टक्कर हो गई, जिसमें दो लोग फंसे हुए हैं. इस सूचना पर fsso महोदय बीकेटी से गाड़ी संख्या 1576 मय यूनिट के सहित उक्त घटना के लिए प्रस्थान हुए. वहां पहुंचकर देखा गया, कि होंडा सिटी UP 32 PH 8366 रोड के किनारे खड़ी हाइड्रा वाहन में पीछे से टकराई हुई थी, जिसमें दो लोग फंसे हुए थे. जिन्हें FS यूनिट द्वारा अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला गया. इसके बाद एंबुलेंस के द्वारा उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया. मौके पर PS मडियाव यूनिट भी मौजूद थी.
एडीसीपी नार्थ जितेंद्र दुबे ने बताया, कि देर रात लखनऊ सीतापुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइड्रॉ में जा घुसी. इस हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कार को काटकर दोनों शवों को बाहर निकाला गया. और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 5 की मौत; 4 घायल - sambhal road accident