ETV Bharat / state

लखीसराय में दर्दनाक हादसा, बेकाबू ट्रक ने दो बाइक सवारों को रौंदा, चार की मौत - Lakhisarai accident - LAKHISARAI ACCIDENT

Road Accident In Lakhisarai: लखीसराय में सड़क हादसा हुआ है. नियंत्रित ट्रक ने 2 बाइक सवारों को कुचला दिया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग बाइक से सुबह-सुबह बाजार की ओर जा रहे थे.

Road accident in Lakhisarai uncontrolled truck crushed bike riders
Road accident in Lakhisarai uncontrolled truck crushed bike riders
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 8:10 AM IST

Updated : Apr 22, 2024, 11:53 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि, जब दो बाइकों पर सवार 5 लोग शादी समारोह से बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मरने वालों में 2 स्थानीय और 2 बाराती पक्ष के लोग हैं.

लखीसराय में सड़क हादसा: यह हादसा लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 के पास हुई. हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस ने शव को बरामद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"घर की बेटी की शादी थी. हमलोग शादी के सिलसिले में सामान खरीदने जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा दोनों भाइयों को कुचल दिया. दो बाराती पक्ष के लोगों की भी मौत हुई है. ये लोग बाइक पर सवार थे. मस्जिद दरगाह के पास एक्सीडेंट हुआ है."- आलोक कुमार, मृतक के परिजन

हादसे में 4 लोगों की मौत: इस हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनमें मुंगेर जिले के छोटी मिर्जापुर के रहने वाले अजय शर्मा के बेटे कुणाल कुमार (17 वर्ष), मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के नवटोलिया के रहने वाले खुशीलाल यादव के पुग्गु यादव (25 वर्ष) और मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ऋषि के रहने वाले आशिक महतो के बेटे लक्ष्मी महतो (45 वर्ष) और माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाले सहेंद्र महतो के 18 वर्षीय मनीष कुमार शामिल है. इसके अलावे सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे लखीसराय के हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 12 घायल - lakhisarai road accident

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि, जब दो बाइकों पर सवार 5 लोग शादी समारोह से बाजार की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मरने वालों में 2 स्थानीय और 2 बाराती पक्ष के लोग हैं.

लखीसराय में सड़क हादसा: यह हादसा लखीसराय जिले के मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के एनएच 80 के पास हुई. हादसे के बाद मौके से ड्राइवर फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मेदनीचौकी पुलिस ने शव को बरामद को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं एक घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

"घर की बेटी की शादी थी. हमलोग शादी के सिलसिले में सामान खरीदने जा रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा दोनों भाइयों को कुचल दिया. दो बाराती पक्ष के लोगों की भी मौत हुई है. ये लोग बाइक पर सवार थे. मस्जिद दरगाह के पास एक्सीडेंट हुआ है."- आलोक कुमार, मृतक के परिजन

हादसे में 4 लोगों की मौत: इस हादसे में जिन 4 लोगों की मौत हुई है, उनमें मुंगेर जिले के छोटी मिर्जापुर के रहने वाले अजय शर्मा के बेटे कुणाल कुमार (17 वर्ष), मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के नवटोलिया के रहने वाले खुशीलाल यादव के पुग्गु यादव (25 वर्ष) और मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर ऋषि के रहने वाले आशिक महतो के बेटे लक्ष्मी महतो (45 वर्ष) और माणिकपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर के रहने वाले सहेंद्र महतो के 18 वर्षीय मनीष कुमार शामिल है. इसके अलावे सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल है, जिसे लखीसराय के हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में कार और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, 12 घायल - lakhisarai road accident

Last Updated : Apr 22, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.