लखीसराय: बिहार के लखीसराय में सड़क हादसा हुआ है. घटना अमहरा थाना क्षेत्र के सदायबीघा गांव के पास की है. जहां तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल डाला. जिससे उस व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं चालक घटनास्थल से फरार हो गया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
लखीसराय में सड़क हादसाः जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सदायबीघा गांव निवासी रामकेश्वर सिंह के 55 वर्षीय पुत्र विनय सिंह के रूप में की गई है. स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि मृतक विनय सिंह सड़क किनारे किसी कार्य में व्यस्त थे. तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल डाला. जिससे उनकी मौत हो गई. घटना का जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
परिजनों में मचा कोहराम: तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन शख्स को कुचलने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई. परिजन फोरन सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे. इससे अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया.
"अमहरा थाना क्षेत्र के सदायबीघा गांव के पास हादसा हो गया. तेज रफ्तार बेकाबू अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को कुचल कर फरार हो गया. मौके पर पहॅुची अमहरा थाना अध्यक्ष के द्वारा समझाबुझाकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय लाया गया है.मृतक का नाम विनय सिंह है. जांच पड़ताल चल रही है."- राजेश रंजन, डीएसपी, लखीसराय
ये भी पढ़ें: लखीसराय में ट्रक और ऑटो की टक्कर, एक की मौत और चार घायल