कोटा. शहर के रेलवे कॉलोनी थाना इलाके में रविवार शाम ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए. दुर्घटना थाना इलाके में नहर के नजदीक स्थित रजा नगर के पास हुई है. घटना के बाद मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए. पुलिस और मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों का एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.
प्रशिक्षु आईपीएस पंकज यादव का कहना है कि दुर्घटना रविवार शाम 7 बजे के करीब की है. तीन किशोर एक ही बाइक पर सवार थे. वे स्टेशन क्षेत्र के भदाना इलाके में स्थित क्रिकेट अकादमी से खेल कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान ट्रक के पिछले टायर की चपेट में आने से एक किशोर 14 वर्षीय नमन तिवारी की मौत हो गई. उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था. परिजनों की रिपोर्ट पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. जबकि इस बाइक पर सवार अन्य दो किशोर लेखराज रावत और दीपांशु जांगिड़ को ज्यादा चोटें नहीं आई है. तीनों की उम्र 12 से 16 साल के बीच में है. दुर्घटना में घायल 12 वर्षीय दीपांशु जांगिड़ का कोटा के झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि लेखराज रावत को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : राह चलते तीन मजदूरों को कार ने कुचला, तीनों की मौके पर मौत - Bhilwara Road Accident
पुलिस का कहना है कि अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि बाइक कौन चला रहा था. इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही जांच पड़ताल की जा रही है. नमन तिवारी पुत्र प्रवीण देवली अरब रोड स्थित आकाश नगर में रहता है. नमन की मां राजेश शर्मा भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता हैं.