ETV Bharat / state

कोटा : दरा घाटी में पलटी रोडवेज बस, 6 यात्री जख्मी - Road Accident in Kota

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 12:47 PM IST

Road Accident in Kota, कोटा से झालावाड़ के मनोहर थाना जा रही एक बस दरा घाटी में पलट गई है. इसके चलते 6 यात्री हताहत हो गए हैं. हालांकि, यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है.

Road Accident in Kota
दरा घाटी में रोडवेज बस पलटी (PHOTO : ETV BHARAT)
दरा घाटी में रोडवेज बस पलटी (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा. नेशनल हाईवे 52 पर कोटा से झालावाड़ के मनोहर थाना जा रही एक बस दरा घाटी में पलट गई है. इसके चलते 6 यात्री हताहत हो गए हैं. हालांकि यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. बस हाईवे से नीचे उतरकर करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मौके पर मोडक थाना पुलिस और रोडवेज के अधिकारी भी पहुंचे हैं.

इस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी शुरू की गई है. मोडक थाना अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास हुई है. बस कोटा से मनोहर थाना जा रही थी. इसमें 38 यात्री सवार थे. वहीं, ड्राइवर कंडक्टर को मिलाकर 40 लोग बस में सवार थे. बस दरा घाटी में प्रवेश करने के आधा किलोमीटर बाद ही पलट गई. पलटने का क्या कारण रहा है, इसकी जांच पड़ताल की जाएगी. बस में घायल हुए यात्रियों में महिला और पुरुष दोनों हैं.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार का कहर : ट्रोले ने राह चलते मजदूर को मारी टक्कर, मौत - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

हाइड्रा क्रेन से निकाली गई बस : उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पहुंच कर पहले सभी यात्रियों को बाहर सकुशल निकाला है. उसके बाद दो लोगों को उपचार के लिए मंडाना और चार को मोडक भेजा गया. बस में सवार ड्राइवर कंडक्टर को ज्यादा चोट नहीं आई है, केवल यात्री ही चोटिल हुए हैं. हादसे के बाद दरा घाटी में किसी तरह का कोई यातायात बाधित नहीं हुआ है. मौके पर हाइड्रा क्रेन मंगाई गई है, जिसके जरिए बस को खाई से बाहर निकलवाया जाएगा. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

दरा घाटी में रोडवेज बस पलटी (VIDEO : ETV BHARAT)

कोटा. नेशनल हाईवे 52 पर कोटा से झालावाड़ के मनोहर थाना जा रही एक बस दरा घाटी में पलट गई है. इसके चलते 6 यात्री हताहत हो गए हैं. हालांकि यात्रियों को ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है. बस हाईवे से नीचे उतरकर करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी. घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है. मौके पर मोडक थाना पुलिस और रोडवेज के अधिकारी भी पहुंचे हैं.

इस पूरे मामले की जांच पड़ताल भी शुरू की गई है. मोडक थाना अधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि घटना सुबह 7:30 बजे के आसपास हुई है. बस कोटा से मनोहर थाना जा रही थी. इसमें 38 यात्री सवार थे. वहीं, ड्राइवर कंडक्टर को मिलाकर 40 लोग बस में सवार थे. बस दरा घाटी में प्रवेश करने के आधा किलोमीटर बाद ही पलट गई. पलटने का क्या कारण रहा है, इसकी जांच पड़ताल की जाएगी. बस में घायल हुए यात्रियों में महिला और पुरुष दोनों हैं.

इसे भी पढ़ें : रफ्तार का कहर : ट्रोले ने राह चलते मजदूर को मारी टक्कर, मौत - ROAD ACCIDENT IN ALWAR

हाइड्रा क्रेन से निकाली गई बस : उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पहुंच कर पहले सभी यात्रियों को बाहर सकुशल निकाला है. उसके बाद दो लोगों को उपचार के लिए मंडाना और चार को मोडक भेजा गया. बस में सवार ड्राइवर कंडक्टर को ज्यादा चोट नहीं आई है, केवल यात्री ही चोटिल हुए हैं. हादसे के बाद दरा घाटी में किसी तरह का कोई यातायात बाधित नहीं हुआ है. मौके पर हाइड्रा क्रेन मंगाई गई है, जिसके जरिए बस को खाई से बाहर निकलवाया जाएगा. इस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.