सवाई माधोपुर: जिले के खंडार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा पेश आया. इसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. सड़क हादसे की सूचना पर खंडार थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. वहीं घायलों को उपचार के लिए खंडार अस्पताल में भर्ती करवाया.
खंडार थाने के एसआई श्याम सुंदर ने बताया कि खंडार थाना क्षेत्र के वरनावदा स्थित सांप खाड पुलिया के पास एक पिकअप एवं एक बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बाइक सवार 48 वर्षी हरिमोहन पुत्र श्रीनारायण निवासी बिचपुरी है. वहीं पिकअप में सवार मजदूरी करने आए सहारिया जाति के एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. जिसका नाम पता फिलहाल पता नहीं लग पाया है. पुलिस दूसरे मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है.
पढ़ें: वैन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, सगाई समारोह से लौट रहे थे वापस - ROAD ACCIDENT IN KOTA
वहीं पिकअप में सवार मजदूरी करने आए मजदूर रूपसिंह, बृजमोहन सहारिया सहित अन्य दो लोग गंभीर घायल है. हादसे में घायल चार लोगों में से तीन को खंडार अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर किया गया है. वहीं एक का खंडार सीएचसी में उपचार चल रहा है. एसआई श्यामसुंदर ने बताया कि बाइक खंडार से बालेर और पिकअप बालेर से खंडार जा रही थी. इसी दौरान वरनावदा के नजदीक सांप खाड के पास पिकअप और बाइक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. पुलिस ने पिकअप एवं बाइक को जब्त कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.