जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट के विवेक विहार थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सालावास-शिकारपुरा रोड पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. बजरी का परिवहन करने वाले एक डंपर की चपेट में आने से बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. डंपर तीनों युवकों के ऊपर से गुजर गया था, ऐसे में तीनों युवक कुचले गए. हादसे के बाद ड्राइवर डंपर भगाकर फरार हो गया. तीनों युवक सालावास गांव के ही रहने वाले हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलने के बाद विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्रसिंह सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. ग्रामीणों ने गांव में से निकलने वाले बजरी डंपर को लेकर विरोध भी किया. बता दें कि सोमवार को जोधपुर में गृहमंत्री और मुख्यमंत्री का दौरा होने से प्रशासन सतर्क है. ऐसे में अब एक टीम डंपर को पकड़ने के लिए लगाई गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सालावास के रहने वाले तीनों युवक अपनी बाइक से जा रहे थे. उनके आगे एक डंपर भी चल रहा था. युवकों ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की, लेकिन सड़क संकरी होने से की बाइक स्लिप होकर डंपर की चपेट में आ गई. इससे बाइक पर सवार तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है.
इसे भी पढ़ें : रोडवेज बस व कार की भिड़ंत में उड़े कार के परखच्चे, आधा दर्जन लोग घायल - accident in bundi
पुलिस ने बताया कि मृतकों को पहचान हो गई है. इनमें एक नाबालिग भी है. सालावास की इंद्रा कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय फारूख उर्फ सद्दीक पुत्र जगदीश मिरासी, 21 वर्षीय रणवीर पुत्र लूणाराम मिरासी और शेरगढ़ के दूदाबैरा निवासी 19 वर्षीय प्रेम पुत्र राजूराम मिरासी के रूप में इनकी पहचान हुई है.
डंपर पर नहीं थी नंबर प्लेट : घटना के बाद गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि डंपर पर नंबर प्लेट नहीं थी. वह गांव के मुख्य रास्तों से निकल रहा था. इस दौरान यह हादसा हुआ है. सीसीटीवी से संभवत: चालक की पहचान हुई है, जिसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस निरीक्षक हुकुम सिंह शेखावत को उसकी तलाश में भेजा गया है.