जमुई: बिहार में एक बार फिर से सड़क हादसों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला बिहार के जमुई जिले से सामने आ रहा है. जहां एक अनियंत्रित ट्रक का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के हरअंधी मोड़ के समीप बुधवार शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि बाइक के पीछे बैठा एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गंभीर हालत में चकाई पीएचसी लाया गया. जहां उसकी स्थिति नाजुक होने पर इलाज कर रहे डॉक्टर ने उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया है.
घायल को देवघर ले जाया गया: वहीं, देवघर नजदीक रहने के कारण परिजनों द्वारा घायल युवक को इलाज के लिए देवघर ले जाया गया. मृतक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के हेठ चकाई निवासी नारायण यादव का 22 वर्षीय पुत्र चुनचुन कुमार के रूप में की गई है. मृतक चुनचुन की एक साल पहले ही शादी हुई थी.
निजी काम से माधोपुर गया था: बताया जा रहा कि चुनचुन बुधवार दोपहर अपने निजी काम को लेकर एक दोस्त के साथ माधोपुर बाजार की ओर गया था. ऐसे में शाम को वापस चकाई लौटने के दौरान चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र के हरअंधी मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक को जब्त किया: इधर, घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा मृतक को चकाई अस्पताल ले जाया गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रमंडी थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त ट्रक को कब्जे में ले लिया है. जबकि चालक मौके से फरार हो गया है. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
"ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमोर्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है." - सुबोध कुमार, चंद्रमंडी थानाध्यक्ष
इसे भी पढ़े- दो दिन बाद पोती की थी शादी, इससे पहले दादा की मौत, सीमेंट लदा ट्रक घर पर पलटने से हादसा